जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ एक्शन (जे पी ए )आफ गवर्नमेंट सेक्टर

in #news2 years ago

आज दिनांक 27.11. 2022 को जॉइंट प्लेटफॉर्म ऑफ एक्शन (जे पी ए )आफ गवर्नमेंट सेक्टर IMG-20221127-WA0195.jpgएम्पलाइज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की ऑल इंडिया कमेटी की आम बैठक कलावती अस्पताल के सभागार में आयोजित की गई जिसकी अध्यक्षता विरेंद्र सिंह दहिया ने की और संचालन श्री आर कुमार महासचिव जे.पी.ए द्वारा की गई इस मीटिंग में कसौली से मोहनलाल,भूपेंद्र ठाकुर ,वेद प्रकाश हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच के सुबे सिंह और विनोद कुमार केरल स्टेट जे.पी.ए के पदाधिकारियों और संबंधित यूनियनों के सदस्यों ने अपने-अपने राज्य की यूनियनों की गतिविधियों पर अपनी बात रखी और कर्मचारी विरोधी नीतियों पर एकजुट हो आगे की रूपरेखा के संबंध में अपनी आगे की तैयारी के विषय में जल्द जे.पी. ए का आंदोलन तैयार करने के विषय में सहमति बनी ।
इसमें एम पी संदीप एस रोजअम्मा मैथ्यू ,वर्गिस एम ,जैकअप, अरुण जीत टी और पी पी अब्राहिम , अरुण जीत टी , अंनिनदया रे प्रदेश जेपी के सुब्बारेड्डी आंध्र प्रदेश से जनार्दन कर्नाटक जेपी के बेंगलुरु से के वेणुगोपाल पश्चिम बंगाल शुभ आशीष दास आदि ने अपने विचार रखे

   नेशनल पब्लिक हेल्थ एलाइंस एन.पी.एच.ए से विजय कुमार हेल्थ सेक्टर यूनियन को एकजुट कर कर्मचारी विरोधी नीति पर एक आंदोलन और जल्दी एन.पी.एच.ए का सम्मेलन बुला नई कार्यकारिणी के गठन किया जाए  जिससे कि हेल्थ कर्मचारियों कर्मचारियों को मजबूती मिल सके जिसकी सहमति जे.पी.ए के समक्ष प्रस्ताव रखा गया । भरत वीर और बच्ची सिंह कलावती अस्पताल से एस.एस .नेगी ,विजेंदर सिंह विक्रम सिंह ,राजीव लोचव,नरेश त्यागी

केंद्रीय व राज्य सरकारों के कर्मचारियों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई सरकार से मांग की गई कि पुरानी पेंशन योजना को बहाल किया जाना, कांटेक्ट कांटेक्ट कर्मचारियों को पक्का किया जाना संबंधित विषयों पर सरकार के निजीकरण की नीति के चलते केंद्र और राज्य सरकारों के कर्मचारी से अपील की गई कि दोनों सरकारों के कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ लामबंद हो और सरकारी कर्मचारियों के आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए जे.पी.ए को मजबूत करें मीटिंग में सर्वसम्मति से श्री एस एस नेगी नई दिल्ली को कार्यकारी अध्यक्ष व आर कुमार को डिप्टी जनरल सेक्टरी चुना गया ।
विजय कुमार अध्यक्ष नेशनल पब्लिक हेल्थ एलाइंस दिल्ली प्रदेश ( NPHA )
9718599581IMG-20221127-WA0195.jpg