पीएम का पत्र पा निहाल हुई किरण तिवारी

in #samman2 years ago

गाजीपुर।कोरोना काल में तब, जब समूचे विश्व में मौत को लेकर कोहराम मचा हुआ था और मृतकों को कंधा देने के लिए चार लोग नहीं मिल रहे थे।ऐसे समय में लोगों की जान बचाने और अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सेवा,समर्पण की मिसाल प्रस्तुत कर स्वास्थ्यकर्मियों ने देशवासियों का दिल जीतने का काम किया था।आज दो सौ करोड़ देशवासियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लग जाना अपने आप में एक ऐतिहासिक सफलता की बहुत बङी नजीर है।ऐसे ही स्वास्थ्यकर्मियों में जिला महिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य निरीक्षक किरन तिवारी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘ न्यू इंडिया ‘ को और सशक्त करने में खुद को मील का पत्थर साबित कर प्रधानमंत्री की प्रशंसा की हकदार बन गयीं।यही वज़ह है कि प्रधानमंत्री श्री मोदी ने श्रीमती तिवारी को प्रशंसा पत्र भेजकर उनका उत्साह बढाने का काम किया है।जिस पत्र को पाकर स्वास्थ्य निरीक्षक किरन सचमुच फूले नहीं समा रही हैं। प्रधानमंत्री के इस पत्र की प्रति मीडिया को दिखाते हुए उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री की ओर से मिले इस गौरवशाली पत्र को वो ताउम्र संभाल कर रखेंगी तथा भविष्य में इसकी मर्यादा को ध्यान में रखते हुए दुगुनी ऊर्जा के साथ सेवा कार्य करेंगी।उन्होंने अपने इस सम्मान के लिए प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया और कहा कि श्री मोदी जी के नेतृत्व में राष्ट्र अत्यधिक सशक्त हुआ है।जिसकी पूरी दुनिया कायल हो गयी है।श्री मती तिवारी को बधाईयाँ देने वालों का तांता लगा हुआ है।1658846611673.jpg

Sort:  

आप की ख़बरें लाइक कर दी गईं हैं... आप का सहयोग प्राप्त नहीं हो रहा.. आप का सहयोग नहीं मिलेगा तो भविष्य में हम भी सहयोग देने में असमर्थ होंगे...

जी आपकी खबरें अवश्य लाइक की जाएगी।मेरी खबरों पर कृपा दृष्टि बनी रहे।

Like and follow me