तहरीर मिलने पर भी पुलिस ने नहीं लिखी लूट की रिपोर्ट

in #kannauj2 years ago

Screenshot_20220515-232441_Chrome.jpg

कन्नौज के थाना सौरिख। कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर नगदी और ई-रिक्शा लूटकर सुनसान जगह में फेंक कर भाग जाने के मामले में 24 घंटे बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। हालांकि पुलिस पीड़ित परिवार के साथ सीसीटीवी कैमरे खंगालती रही।

थाना क्षेत्र के नगरिया तालपार गांव निवासी कृष्णकांत उर्फ टिल्लू ई-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण पोषण करते हैं। मंगलवार को एक युवक किराये पर रिक्शा लेकर सामान लाने के लिए खड़नी जा रहा था। युवक ने रास्ते में दुकान से कोल्डड्रिंक खरीद कर धोखे से नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दी। टिल्लू के बेहोश होने पर युवक ने उसकी जेब में रखे तीन हजार रुपये, मोबाइल व ई-रिक्शा लूट लिया। टिल्लू को सुनसान जगह में फेंक कर भाग गया था। राहगीरों ने बेहोशी की हालत में पड़े युवक को सीएचसी भर्ती कराया था। यहां से टिल्लू को मेडिकल कॉलेज तिर्वा रेफर किया गया था। दूसरे दिन होश में आने पर पीड़ित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। तहरीर मिलने व वारदात के 24 घंटे बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। पीड़ित की मां माधुरी, भाई पंकज व पिता के साथ पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज चेक किए। प्रभारी निरीक्षक मदन मोहन गुप्ता ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।