महिला की हत्या करके शव छिपाने पर दो आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा

in #crime2 years ago

image_downloader_1668603272241.png.jpg
अनूपपुर/कोतमा। अपर सत्र न्यायाधीश कोतमा स्वयं प्रकाश दुबे की न्यायालय ने थाना भालूमाडा के अपराध की धारा 302,201,34 भादवि में, आरोपि 38 वर्षीय रामलाल कोल पुत्र मोहन कोल निवासी ग्राम लतार को धारा 302 भादवि में आजीवन कारावास एवं 10000 जुर्माना एवं 28 वर्षीय कमलेश कोल पुत्र पूरन कोल निवासी छुलहा थाना कोतवाली अनूपपुर को धारा 201 में 05 साल का कारावास एवं 5 हजार रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई हैं। पैरवी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी ने की थाना भालूमाडा में 03 जुलाई 18 को रामलाल कोल ने और मृतिका के बीच पत्नी बनाकर रखने की बात को लेकर झगडा हुआ, तब रामलाल ने उसे बहलाते हुए अपने घर पीपर टोला तलार ले जाकर अपने मकान में रखा एवं और शाम को खाना पीना खाने के बाद उससे छुटकारा पाने के लिए रात दुपट्टे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी और उसका शव अपने साले कमलेश कोल के साथ ले जाकर गोबर खाद में छुपा दिया। फिर देर रात कमलेश के साथ मिलकर मृतिका का शव वाले बोरा में भरकर साईकिल से जंगल में ले जाकर दफन कर दिया। मृतिका के न मिलने पर थाना भालूमाडा में थानू यादव ने गुम इंसान दर्ज कराया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर दोनो आरोपित से पूछताछ करने पर घटना की जानकारी मिलने पर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में शव निकालकर मृतिका के परिवार व परिचित ने सडी गली लाश व उसके दुपट्टे से शव को पहचान की गई। आरोपितों द्वारा घटना में प्रयुक्ता हथियार एवं औजार जप्त किया गया। प्रकरण गंभीर प्रवृति का होने से शासन द्वारा गठित समिति ने उसे जघन्य अपराध की श्रेणी में चिन्हित किया जिसकी सतत् निगरानी डी.एम./एस.पी. व डी.पी.ओ. अनूपपुर द्वारा की गई।

Sort:  

👍