1 जुलाई को सीएम पद की शपथ ले सकते है फडणवीस

in #politics2 years ago

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार गिर चुकी है। उद्धव ठाकरे ने भी इस्तीफा दे दिया है। वही, ऐसे में कहा जा रहा है कि अब भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस राज्य के मुख्यमंत्री बन सकते हैं। बता दे कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद महाराष्ट्र में गहराए राजनीति संकट का जल्द ही पटाक्षेप हो सकता है। सूत्रों की मानें तो पूर्व सीएम व भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। हालांकि अभी महाराष्ट्र विधानसभा में महाविकास अघाड़ी सरकार का फ्लोर टेस्ट होना बाकी है। लेकिन मौजूदा सरकार के बचने के आसर बहुत कम हैं। सूत्रों ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं। बागी नेता एकनाथ शिंदे , जिनके कुछ विधायकों के साथ वॉकआउट करने के कदम ने स्लाइड को बंद कर दिया, उनके डिप्टी होने की संभावना है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपScreenshot_2022-06-30-08-20-41-88_aa97974b1f9fafe11147b2ad25f17868.jpgने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने फेसबुक लाइव पर कहा, ‘‘मैं विधान परिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे रहा हूं।’’ दरअसल महाराष्ट्र के राज्यपाल की ओर से बृहस्पतिवार को महा विकास आघाडी सरकार को विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए निर्देश दिया था। इसको लेकर शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंची। सुप्रीम कोर्ट ने बहुमत परीक्षण पर रोक लगाने के इनकार कर दिया। इसके बाद ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया। यानी अब बहुमत परीक्षण का कोई मतलब नहीं बचा।