सौतेली मां व पति से परेशान विवाहिता ने सुरक्षा व भरण पोषण के लिये प्रशासन से लगाई गुहार

in #lalitpur2 years ago

सौतेली मां व पति से परेशान विवाहिता ने सुरक्षा व भरण पोषण के लिये प्रशासन से लगाई गुहारP2.jpg
साथ ही मां के द्वारा अपने दादा को कैद कर जंजीरों से भी बांधने की कही बात
पीड़िता ने प्रशासनिक अधिकारियों को आखरी पत्र के मध्यम से चेताकर कार्यावाही की लगाई गुहार
अन्यथा की स्थिति में मुख्यमंत्री आवास के सामने जान देने की दी चेतावनी
पुलिस प्रशासन ने दादा को बंधक बनाने की बात शिरे से खारिज कर जांच के दिये आदेश
ललितपुर। एक विवाहिता ने अपनी सौतेली मां और पति से परेशान होकर अपना घरबार छोड़ने का फैसला कर लिया और वह अब बिना घरबार के रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर भटक भटक कर अपना जीवन यापन करने को मजबूर है। इस बात की जानकारी तब हुई जब उक्त विवाहिता पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पास अपना शिकायती पत्र लेकर पहुंची और मामले में समुचित कार्यवाही करने की मांग उठाई। इसके साथ ही उसने अपनी सौतेली मां पर अपने दादाजी को भी बंधक बनाने की बात कही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने दादाजी को बंधक बनाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए उक्त मामले की जांच के आदेश दिए हैं। मामला थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव का है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना नाराहट क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव निवासी एक विवाहिता ने जिलाधिकारी आलोक सिंह और पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक के नाम शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि जब वह बहुत छोटी थी तभी उसकी मां का देहांत हो गया था। जिसके बाद उसके पिता ने दूसरी शादी की और शौतेली मां ने उसे स्वीकार नहीं किया। जिसको लेकर घर में काफी कलह होती रहती थी विकट कठिन परिस्थितियों में उसका भरण पोषण किया गया और उसके बाद उसने अपना होश ठीक से संभाल नहीं पाया था कि सौतेली मां ने उसकी शादी समीपबर्ती एमपी के जनपद रायसेन के ग्राम सेजपूरी निवासी धर्मेंद्र तनय हरप्रसाद से करदी थी। लेकिन शादी के बाद उसे ससुराल का भी सुख नहीं मिला और सिर्फ कुछ महीनों रहकर पति की मारपीट के कारण वहां से भागकर अपने पिता के घर आ गई थी। लेकिन उसकी सौतेली मां और पिता ने उसे स्वीकार नहीं किया और घर से निकाल दिया था। इस मामले में पीड़िता का कहना है कि ससुराल और मायके का घर छूटने के बाद अब वह अभी रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर रहकर अपनी जीवन गुजर बसर कर रही है। पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसकी सौतेली मां के द्वारा उसके पक्ष के दादाजी को अपने घर में बंधक बनाकर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारियों को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़िता ने कार्यवाही ना होने की दशा में मुख्यमंत्री आवास पर जाकर आत्महत्या करने की भी चेतावनी दी है । हालांकि इस मामले में जब पुलिस अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने दादाजी को बंधक बनाने की बात को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि मामला संज्ञान में आया था, हमने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। जांच में जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी और पीड़िता को उसकी ससुराल सुलह समझौते के आधार पर भेजा जाएगा।