Shimla: ऐतिहासिक रिज को बचाने के प्रोजेक्ट में बदलाव

in #shimla2 years ago


शिमला। ऐतिहासिक रिज मैदान के धंस रहे हिस्से को बचाने के लिए अब 67 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ेंगे। लोक निर्माण विभाग ने इस प्रोजेक्ट के डिजाइन में बदलाव किया है। आईआईटी रुड़की की टीम ने निरीक्षण के बाद डिजाइन में बदलाव करने के निर्देश दिए थे। विभाग के अनुसार पहले आईआईटी की ओर से तैयार किए डिजाइन के मुताबिक ही मौके पर काम शुरू किया था। स्मार्ट सिटी मिशन के इस प्रोजेक्ट का काम एक कंपनी ने करीब 26 करोड़ रुपये में लिया है। काम शुरू करने के बाद हाल ही में आईआईटी की टीम ने दोबारा धंसते रिज का जायजा लिया था। इसमें कार्य का भी निरीक्षण किया गया।

रिज पर पाइल्स स्ट्रक्चर (पिलर) बनाने के लिए मशीनों से ड्रिलिंग की जा रही है। इसमें सामने आया था कि पक्की सतह काफी गहराई पर है। इसके बाद आईआईटी ने डिजाइन में बदलाव किया ताकि पक्का ढांचा बनाया जा सके। इससे काम की लागत करीब ढाई गुना बढ़ गई है। अब 26 करोड़ की जगह 67 करोड़ रुपये से रिज को पक्का किया जा सकेगा। काम बढ़ने से अब जून 2023 में इस प्रोजेक्ट के पूरा होने की उम्मीद भी कम है। अगले साल के अंत तक ही इसका काम पूरा हो सकता है। लोक निर्माण विभाग ने इस बारे में स्मार्ट सिटी से भी अतिरिक्त बजट जारी करने की मांग की है। विभाग का कहना है कि आईआईटी के बदले हुए डिजाइन के अनुसार ही मौके पर काम किया जा रहा है।