पुलिस अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी प्रषिक्षण सम्पन्न

in #anuppur2 years ago

IMG-20220615-WA0003.jpg
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु जिले के पुलिस अधिकारियों का निर्वाचन संबंधी प्रषिक्षण सम्पन्न
अनूपपुर। सोन सभागार कलेक्ट्रेट परिसर, अनूपपुर में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के निर्देषन में त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 को दृष्टिगत रखते हुए जिले के पुलिस अधिकारियों का प्रषिक्षण आयोजित किया गया।
प्रषिक्षण में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल के द्वारा उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदान केन्द्र भ्रमण के दौरान की जाने वाली कार्यवाही की चेक लिस्ट, मतगणना की चेक लिस्ट प्रदान की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान सभी पुलिस अधिकारी यह सुनिष्चित करें कि- मतदान के 03 दिवस पूर्व से सेक्टर पुलिस मोबाईल पार्टी का भ्रमण प्रारंभ होगा, देर शाम तक पेट्रोलिंग क्षेत्र के समस्त मतदान केन्द्रों की खैरियत रिपोर्ट पुलिस कंट्रोल रूम अनूपपुर को अवगत करायेंगें। मतगणना के पश्चात ई0व्ही0एम0 को सुरक्षित एवं सेफ स्ट्रॉंगरूम तक लाने तक की जिम्मेदारी सेक्टर पुलिस मोबाईल पार्टी की होगी।
भ्रमण के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट से सेक्टर पुलिस मोबाईल पार्टी सतत् संपर्क करते रहेंगें। मतदान केन्द्र पर डियूटी के दौरान मतदान से संबंधी किसी भी विवाद के लिये पीठासीन अधिकारी ही सक्षम है, अतः पीठासीन अधिकारी को अवगत कराए, उन्ही के आदेषानुसार कार्यवाही की जावे। भ्रमण के दौरान दिये गये चेकलिस्ट को भरकर प्रेषित करेंगें। सभी अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मतदान केन्द्रों के भ्रमण के दौरान जब क्रिटिकल मतदान केन्द्र का भ्रमण करेंगें तो 01 छोटा जनसंवाद अनिवार्य रूप से करें। स्पॉट पर बाउण्ड ओवर की कार्यवाही कराया जाना सुनिष्चित करें।
निज सचिव पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री एन.एस.ठाकुर के निर्वाचन संबंधी अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की साथ ही निर्वाचन से संबंधित कानूनी प्रावधान के बारे मेें भी बताया।

प्रषिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अखिल पटेल, अति0पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक राजन, एसडीओपी कोतमा श्री षिवेन्द्र सिंह बघेल, एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल, एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता, डीएसपी महिला सुरक्षा अनूपपुर श्री मान सिंह टेकाम, रक्षित निरीक्षक अनूपपुर, यातायात प्रभारी, समस्त थाना/चौकी प्रभारी व उनके 2आईसी, त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के प्रथम चरण पुष्पराजगढ़ के मतदान दिनांक 25.06.2022 में लगे सेक्टर/पुलिस पेट्रोलिंग एवं जोनल पुलिस मोबाईल में लगे अधिकारी उपस्थित रहें।