जब पुलिस ने माँगी माफी

in #forgiveness2 years ago

IMG-20221128-WA0003.jpg

अनूपपुर। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय के छात्रावास में घुसी पुलिस, गुस्साए छात्रों ने पुलिस दल को घेरा,
अमरकंटक थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर ने लिखित मांगी माफी ।
मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय अमरकंटक में जब अमरकंटक पुलिस एक विवेचना के लिए विश्वविद्यालय के गुरु गोविंद बालक छात्रावास अचानक पहुची तो पुलिस को ही छात्रों ने घेर लिया। और पुलिस को बिना परमिशन विश्वविद्यालय में विवेचना के लिए आने पर माफीनामा लिखा कर पुलिस वालों को छात्रों ने छोड़ा। बताया जाता है कि अगर पुलिस माफीनामा नहीं लिखती तो भीड़ का शिकार भी हो सकती थी।
बता दें कि गुरु गोविंद बालक छात्रावास में रहने वाले छात्र ने मारपीट की शिकायत अमरकंटक थाने में की थी । जिस पर अमरकंटक पुलिस ने आईपीसी की धारा 294 ,323, 506 बी के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस घटनास्थल पहुँच कर छात्र से पूछताछ करने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय के छात्रावास पहुंची थी। अचानक पुलिस को देख कर छात्रावास में रहने वाले छात्रों ने पुलिस को घेर लिया। विश्वविद्यालय प्रबंधन के अनुमति के बिना आई पुलिस से वाद-विवाद होने लगा। हालात यहां तक पहुंच गए कि छात्रों के दबाव में पुलिस दल के साथ आए हुए सब इंस्पेक्टर ने इसे अपनी भूल मानते हुए वहां उपस्थित छात्रों से लिखित माफी मांगी और इस बात का आश्वासन भी दिया कि भविष्य में विश्वविद्यालय प्रबंधन से पूछकर अनुमति में से ही आएंगे । जब पुलिस माफीनामा मांग ली उसके बाद पुलिस को गेट खोल कर बाहर किया गया ।छात्रों का दबाव इतना अधिक था कि अमरकंटक पुलिस बिना उक्त मामले की जांच किए ही बैरंग लौट गई। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।जिस वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है अमरकंटक थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर बीएल गौलिया द्वारा लिखित भूल मानते हुए उसे पढ़कर छात्रों को सुना रहे हैं और छात्र अपनी जीत पर ताली बजाते हुए मजबूर पुलिस को छोड़ते हुए खुशी मनाते दिख रहे हैं।पुलिस माफी नहीं मांगते तो वह भीड़ का शिकार भी हो सकती थी।