मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार, चोरी की एक बाइक भी बरामद

in #chori2 years ago

IMG-20221018-WA0070.jpg*संलिप्त एक बाल अपचारी भी निरुद्ध

फलोदी।धर्मेंद्र कुमार सोनी।जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि पुलिस थाना फलोदी टीम ने चोरी की 1 मोटरसाईकल बरामद कर मोटरसाईकल चोरी करने वाले आरोपी फारुख व खरीददार सुनील सिंह को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात में संलिप्त एक बाल अपचारी भी निरुद्ध किया है।

घटना का विवरण-
खीचन कस्बे से 9 अक्टूबर को शाम के 07-08 बजे के बीच मोटरसाईकल नम्बर आरजे 07 एसपी 1667 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था जिस पर पुलिस थाना फलोदी पर प्रार्थी राकेश कुमार पुत्र हमीराराम मेघवाल,निवासी खीचन ने अभियोग दर्ज कराया था।
कार्यवाही का विवरण -

उक्त प्रकऱण का अनुसंधान ओमाराम हैड कानि. द्वारा शुरु किया गया था।कस्बा फलोदी, खीचन व आस पास गांवो में मोटरसाईकल चोरी की बढ रही वारदातो को रोकने व पुर्व मे चोरी हुई मोटरसाईकल को बरामद करने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश कुमार व वृताधिकारी रामकरणसिंह मिलिंडा के निर्देशन में राकेश ख्यालिया पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना फलोदी व अन्य मुलाजमान के नेतृत्व मे टीम गठित की गई थी। गठित टीम ने रात दिन मेहनत कर संदिग्ध लोगो से पुछताछ की तथा सीसीटीवी फुटेज चैक किये। जिस पर आसूचना व तकनीकी डाटाबैस एकत्रित कर टीम में अपनी सुचना पर मोटरसाईकल चोरी करने का आरोपी फारुख पुत्र हजूर खाँ जाति मुसलमान निवासी बापीणी को गिरफ्तार व चोरी की वारदात मे संलिप्त एक बाल अपचारी भी निरुद्ध किया है।
गिरफ्तार शुदा आरोपी फारुख व बाल अपचारी से अनुसंधान के आधार पर चोरी की मोटरसाईकल खरीददार सुनिल सिंह पुत्र उम्मेदसिंह जाति रावणा राजपूत निवासी टेकरा हाल निवासी खीचन पुलिस थाना फलोदी को गिरफ्तार कर चोरी की मोटरसाईकल न.आरजे 07 एसपी 1667 बरामद की है। गिरफ्तार शुदा आरोपियों से थाना हल्का व अन्य थाना हल्का क्षैत्र से चोरी हुई ही मोटरसाईकल की वारदातो के बारे मे गहनता से पुछताछ की गई।