देवली कला में जिला स्तरीय छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

in #bollybol2 years ago

IMG-20221107-WA0085.jpg

बगड़ी नगर । महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भवन परिसर में सुबह दस बजे रविवार को जिला स्तरीय 17-19 वर्ष छात्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता संयोजक दिलीप सोनी ने बताया कि उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पुर्व केबीनेट मंत्री धर्मगुरु दीवान माधव सिंह, विशिष्ट अतिथि भामाशाह मूलाराम काग, साध्वी मधु, अध्यक्षता सीबीईओ हरिराम सैनी ने की । प्रधानाचार्य दिलीप सोनी में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता में जिले की 18 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच 17 वर्ष सिंगला वर्सेज गुड़िया में हुआ जिसमें गुड़िया विजेता दूसरे मैच 19 वर्ष में अभय नोबल्स तखतगढ़ वर्सेज महात्मा गांधी देवली के बीच हुआ जिसमें देवली कला विजेता ,सालरिया वर्सेज रायपुर में रायपुर विजेता रही । प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के लिए भोजन ,चाय - नाश्ते और पुरस्कार , टेंट की व्यवस्था भामाशाह मूलाराम काग द्वारा की गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका बाबूलाल परिहार , रतन सिंह, रमेश लखावत, जगदीश जाट , गिरधारीलाल, दरियाव सुरेश शारीरिक शिक्षक,महेंद्र कुमार, सुरेश कुमार ने निभाई जा रही है । इस दौरान पीईईओ घेवर लाल ग्रोवर ,समाजसेवी आत्मप्रकाश, पुर्व पंचायत समिति सदस्य भगाराम सीरवी, जगदीश चौहान, रवि दिवाकर, मनोहर सिंह पवार डेयरी अध्यक्ष ओम प्रकाश सीरवी, कोपरेटी सहकारी समिति अध्यक्ष रूपाराम सीरवी, मांगूशाह , श्रीराम सिंह पंवार गणेशराम सीरवी ,मदनराज जोगावत, जगदीश गोयल, पुखराज सांखला, रतनाराम वरिष्ठ अध्यापक, ओमप्रकाश पंवार, सोहनलाल कुमावत, भलाराम पंवार, रमेश जावा, रमेश लखावत, सुरेन्द्र गोंड, दिलीप चौहान, मनोहर चौधरी, भुराराम जाट, सुरेश सम्राट चौधरी, अशफ़ाक कुरैशी, अज़ीम खां, उसब खां,संरपच रतनाराम, उपसरपंच बगदाई देवी, गौरी देवी सीरवी ओमप्रकाश मेघवाल सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ी एव ग्रामीण उपस्थित रहे।