मतदान केंद्र पर मनाया जाएगा वरिष्ठ नागरिक दिवस जिला मंडला

IMG_20220921_131935_069.JPG01 अक्टूबर को मतदान केन्द्रों पर मनाया जायेगा वरिष्ठ नागरिक दिवस

100 या उससे अधिक की आयु के मतदाताओं का होगा सम्मान

   मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश, द्वारा अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर 01 अकटूबर 2022 को मतदान केन्द्रों पर कार्यक्रम का आयोजन कर 100 या उसे अधिक की आयु के वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान करने के निर्देश दिये गये है। इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदारों को आगामी 01 अक्टूबर को अपने क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्रों पर कार्यक्रम आयोजित 100 या उससे अधिक की आयु के मतदाताओं का सम्मान कार्यक्रम करने के निर्देश दिये गये है।

   01 अक्टूबर 2022 को यह कार्यक्रम सार्वजनिक रूप से ग्राम पंचायत भवन या शाला भवन में आयोजित करने कहा गया है। सम्मान समिति में बीएलओ, ग्राम पटवारी, स्थानीय शिक्षक, पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता  एवं रोजगार सहायक को शामिल करने कहा गया है। सम्मान कार्यक्रम का आयोजन दोपहर 12 बजे से आयोजित करने एवं पंचायत मुख्यालय पर एक से अधिक मतदान केन्द्र होने पर जिस केन्द्र में 100 वर्ष से अधिक आयु के अधिक मतदाता होंगें वहां पर कार्यक्रम आयोजित करने कहा गया है। सम्मान समारोह में 100 वर्ष से अधिक की आयु के वरिष्ठ मतदाता को सम्मान पत्र, पुष्पहार, शाल, श्रीफल से सम्मानित किया जायेगा। सम्मान समारोह के बाद निर्वाचन एवं मतदाता जागरूकता से संबंधित मतदाता सूची का वाचन, गीत गायन, नाटक, वाद-विवाद, स्लोगन, पोस्टर निर्माण, निबंध लेखन प्रतियोगिता आदि का आयोजन करने कहा गया है।