मानदेय भुगतान के लिए रसोइयों ने निकाला जुलूस।

Screenshot_2022-12-17-17-25-59-29_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgWortheum news santkabirnagar:-मानदेय समेत अन्य लंबित देयकों के भुगतान के लिए रसोईयों ने शुक्रवार को मिड डे मील रसोइयां कर्मचारी यूनियन के बैनर तले शहर में जुलूस निकाला।
जूनियर हाईस्कूल से जुलूस निकालकर बीएसए कार्यालय पर पहुंच प्रदर्शन किया। इसके बाद कलेक्ट्रेट जाकर मुख्यमंत्री को संबोधित 15 सूत्री मांग पत्र अपर एसडीएम को सौंपा।
यूनियन के मंत्री ध्रुव चंद ने कहा कि 26 नवंबर को लखनऊ में धरना देकर रसोइयों के लंबित देयकों के भुगतान आदि की मांग की गई थी, लेकिन उनकी मांगों पर अब तक विचार नहीं किया गया।
सीटू नेता केके तिवारी ने कहा कि रसोइयां सहित अन्य योजना के श्रमिकों के बजट में केंद्र व प्रदेश सरकार लगातार कटौती कर रही है। रसोइयों को मानदेय समय से नहीं दिया जा रहा है। नवीनीकरण भी समाप्त कर दी गई है।
जिलाध्यक्ष रमा गौड़ ने कहा कि मांगें पूरी न होने पर आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। इस दौरान रामनिरख यादव, विशाल, संतोष पांडेय, अनीता देवी, सुमित्रा, कैलाशी, पूनम, सरोजा देवी, शीला देवी, मालती, आरती, प्रभावती आदि मौजूद रहीं।