जिले में 31 स्वास्थ्य उपकेंद्रों के भवन जर्जर

Screenshot_2022-12-01-10-04-11-93_a71c66a550bc09ef2792e9ddf4b16f7a.jpgWortheum news santkabirnagar लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्थापित स्वास्थ्य उपकेंद्रों की बदहाली दूर करने के लिए कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने 31 स्वास्थ्य उपकेंद्रों को निष्प्रयोज्य घोषित कर रखा है। बावजूद इसके इन्हीं भवनों में बैठकर टीकाकरण, गर्भवती महिलाओं की जांच सहित अन्य कार्य निपटाने की मजबूरी है।
जनपद के नौ ब्लॉकों में 251 स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं। अधिकतर उपकेंद्रों की व्यवस्था घिसट रही है। 31 उपकेंद्र के भवन जर्जर हो चुके हैं। इन्हें निष्प्रयोज्य घोषित किया गया है। जर्जर भवनों के मूल्यांकन के लिए लोक निर्माण विभाग को पत्र भेजा गया था, ताकि आकलन कर इनके स्थान पर नए सिरे से निर्माण हो सके, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। स्वास्थ्य कर्मी इन्हीं भवनों में बैठकर कार्य निपटा रहे हैं।
खलीलाबाद विकास खंड के दुधरा, मगहर, बड़गो, कोल्हुआ, हैंसर बाजार के चपरापूर्वी, तामा, दौलतपुर, बभनौली, मलौली, बघौली ब्लॉक के अमाएं, महनी, परदेशवा, धनखिरिया, पचपोखरी, बकहा, मेंहदावल ब्लॉक के भिटियाकला, परसा पांडेय, रानीपुर, सांथा ब्लॉक के मोतीपुर, लोहरसन स्वास्थ्य उप केंद्र के भवन को निष्प्रयोज्य घोषित किया गया है।
इसके अलावा सेमरियावां ब्लॉक के ऊंचहराकला, कांटेधीश, बेलहर कलां के मंझरिया पठान, रमवापुर, पिपरा प्रथम, भेडौरा पिकौरा, पौली ब्लॉक के शिवबखरी, रोसयाबाजार, नाथनगर ब्लॉक के महुली, मुडियारी स्वास्थ्य उपकेंद्र के भवन भी खस्ताहाल हो चुके हैं।