नाथनगर के टुम्पार-उसरापार सिवान में 250 बीघा गेहूं की फसल डूबी

Screenshot_2022-11-08-01-03-52-50_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgWortheum news santkabirnagar:-नाथनगर क्षेत्र के मुखलिसपुर पम्प कैनाल से संचालित सरयू नहर माइनर शुक्रवार को टुम्पार-उसरापार सीवान के निकट अचानक कट गई। जिसके चलते करीब 250 बीघा गेहूं की फसल डूब गई।
किसानों को फसल नष्ट होने का भय सताने लगा है। किसान नहर विभाग पर लापरवाही के कारण स्थिति बनने की बात कही जा रही है। अचानक नहर कटने की सूचना से किसानों के होश उड़ गए। पूंजी डूब गई है। आनन- फानन में किसान दौड़ते हुए पहुंचे। कटी नहर से पानी रोकने प्रयास में जुट गए। विभाग को सूचना देकर नहर बन्द कराया।