सीकर में गिरे नींबू के आकार के ओले:आज भी तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना

in #sikar2 years ago

सीकर प्रदेश के मौसम में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर सीकर जिले में भी जारी है। सोमवार सुबह हुई बूंदाबांदी और आंधी चलने के बाद पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। उसके बाद रात करीब 8 बजे से एक बार फिर जिले भर में मौसम ने करवट ली। अधिकतर इलाकों में बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ। जो कई घंटो तक चला। रामगढ़ शेखावाटी,फतेहपुर के कई गांवों में नींबू के आकार के ओले भी गिरे। कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के मौसम विशेषज्ञ कैलाश वर्मा ने बताया कि केंद्र पर पिछले 24 घंटों में 2.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। फिलहाल आज भी जिले भर में तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। इससे लगातार दूसरे दिन भी आमजन को गर्मी से राहत मिलेगी। अब आगे क्या
कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर के मौसम विशेषज्ञ कैलाश शर्मा ने बताया कि 25 और 26 मई को मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तापमान में भी ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज नहीं होगी। 27 मई से एक बार फिर प्रदेश में गर्मी का असर बढ़ेगा। वहीं जून के शुरुआती दिनों में प्री मानसून जैसा असर भी देखने को मिलेगा।Screenshot_20220524-121043_Chrome.jpg

Sort:  

गर्मी से राहत मिली,, अच्छी बरसात हुई है।