आवारां गौवंश के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत

in #bharatpur2 years ago

भरतपुर
भरतपुर के रूदावल थाना क्षेत्र के गांव जरीला में आवारां गौवंश के हमले में एक किसान की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलने पर रूदावल थाना पुलिस ने मृतक के शव का जिला आरबीएम अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जरीला गांव निवासी गिरगौली पुत्र कृपा सिंह अपने खेतों में कार्य कर रहा था। तभी वहां एक आवारां सांड आ गया और आते ही उसने गिरगौली पर हमला कर दिया और उसे पटक पटक कर लहूलुहान कर दिया। वहीं कुछ दूरी पर खेल रहे बच्चे जब वहां पहंुचे तब तक आवारां सांड घायल किसान को छोड कर चला गया। जिस पर उन बच्चों ने गिरगौली के परिजनों एवं गांव वालों को इस घटना की सूचना दी। जिस पर परिजनों ने गिरगौली को रूदावल के स्वास्थ्य केन्द्र पर भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे भरतपुर आरबीएम अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान गिरगौली ने दम तोड दिया। जिस पर घटना की सूचना मिलने पर रूदावल थाना पुलिस के द्वारा मृतक के शव का जिला आरबीएम अस्पताल मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वहीं गांव वालों का कहना है कि गांव में आवारां गौवंश के हमले के चलते पहले भी कई लोग घायल हो चुके हैं।Screenshot_20221029-075509_WhatsAppBusiness.jpg