बांसवाड़ा जेल से 3 कैदी फरार 3 कंबल जोड़कर 22 फीट ऊंची दीवार लांघे

in #banswara2 years ago

बांसवाड़ा जिला जेल से तीन कैदी करीब 22 फीट ऊंची दीवार फांदकर फरार हो गए। रात 12 बजे से सुबह 4 बजे के बीच उनके भागने की जानकारी है। अभी कुछ दिन पहले ही बंदियों को यहां लाया गया था। भागने वालों में एक युवक मध्यप्रदेश का रहने वाला है। खास ये है कि जेल की दीवारें ऊंची होने के साथ टॉप पर बिजली की एलटी लाइनों के करंट वाला जंजाल है। इस करंट के बीच से परिंदा भी पर मारकर बाहर नहीं जा सकता। ऐसे में कंबल को गठान बांधकर बंदी वहां से बाहर कैसे हुए ये बड़ा सवाल बनकर सामने आ रहा है। सूचना के बाद बांसवाड़ा SP राजेश कुमार मीणा, DSP सूर्यवीर सिंह राठौड़, कोतवाल रतनसिंह चौहान, जेल डिप्टी मान सिंह बारहठ ने मौका मुआयना किया। इसके अलावा पूरे जिले में नाकेबंदी करा दी गई है
कैदी नंबर 1 : रतलाम का रहने वाला है परमेश
पाटन थाना पुलिस की कार्रवाई में गिरफ्तार बरखेड़ा, रावटी जिला रतलाम (MP) निवासी परमेश (22) पुत्र रमेश को ACJM कोर्ट के आदेश पर रेप के मामले में 2 जून को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए थे, जिसकी जेल में एंट्री 4 जून को हुई थी। परमेश के खिलाफ 365, 344 और 376 IPC में मामला विचाराधीन हैScreenshot_20220609-164600_Chrome.jpg
()
कैदी नंबर 2: अपहरण का है आरोपी
दूसरा कैदी भी पाटन थाने का ही है। छोटी बिजारी थाना पाटन (कुशलगढ़) निवासी कमलेश (20) पुत्र मानसिंह भाभोर को भी 2 जून को अपहरण के मामले में ACJM कोर्ट से न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश हुए थे। यह भी जेल में चार जून को आया था। आरोपी पर अपहरण की धारा 363, 84, 86 (2), JJ एक्ट में मुकदमा दर्ज है
कैदी नंबर 3: चोरी का है आरोपी
तीसरा कैदी मुंगाणा थाना मोटागांव निवासी प्रवीण (19) पुत्र कमलेश निनामा है। इसे चोरी के मामले में ACJM कोर्ट घाटोल ने 7 जून को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए थे। इसे सेम डे जेल में लाया गया था। इसके खिलाफ मोटागांव थाने में IPC की धारा 379 में मामला दर्ज हैScreenshot_20220609-164813_Chrome.jpg
ढाई घंटे जेल में रहे SP

वारदात की सूचना जेल प्रशासन को सुबह लगी। सभी बैरक चेक किए गए। इसके बाद सूचना पुलिस को मिली। बिना देर लगाए बांसवाड़ा SP मीणा अपने स्टाफ के साथ सुबह करीब साढ़े 8 बजे जेल में दाखिल हुए, जो करीब 11 बजे बाहर निकले। पुलिस को जेल की दीवार में दो जगह से कैदियों के चढ़ने के निशान मिले हैं। भीतर से पैर जमाने के लिए दीवार को कुछ जगह पर पत्थर से खोदने की कोशिश भी हुई है। पुलिस जेल में लगे CCTV भी खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस सीधी जानकारी देने से बच रही है
बाहर कूदने के लिए तीन कंबल

जेल के भीतर से करीब 22 फीट ऊंची दीवार चढ़ने के बाद कैदी बाहर की ओर करीब 25 फीट दीवार कूदे हैं। इसके लिए दीवार पर बने बिजली एंगल से कंबल को बांधा गया है। कंबल के बीच गिठान भी बहुत ही मजबूती से बांधी गई है। जेल सूत्रों की मानें तो अंदर की दीवार को पार करने के लिए कैदियों ने एक-दूसरे को कंधा दिया है। मौके पर ऐसे सुराग हैं। बैरक में चार कैदी थे। इनमें से एक कैदी अंदर ही रह गया। बाकी भाग गए

Sort:  

अब समय आ गया है कि लोग लाइक का महत्व समझें
बाद में वही लोग जो आज लाइक कमेंट नही कर रहे हैं
वो आपको तलाश कर निवेदन करेंगे कि भइया मेरी न्यूज़ को एक लाइक दे दो
अभी समय है जाग जाओ मेरे साथियों

super sir