ट्रोल प्लाजा के नजदीक गौचर भूमि में धड़ल्ले से काटे जा रहे हरे पेड़

in #nagaur2 years ago

नावां सिटी --- उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम पंचायत गोविंदी स्थित ट्रोल प्लाजा के सामने गौचर भूमि की नर्सरी में लगे पेड़ो को दिन के समय में खुलेआम काटा जा रहा है वहीं। पहले यह नर्सरी हरे भरे पेड़ों से भरी हुई नजर आती थी लेकिन धीरे-धीरे इन हरे पेड़ों की कटाई शुरु हो गई आज इस नर्सरी में कुछ गिने-चुने पेड़ रह गए हैं उनको भी दिन के समय मौका देख कर काटा जा रहा है। वही ग्राम पंचायत की उदासीनता भी नजर आ रही है ग्राम पंचायत की ओर से कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है वही ट्रोल प्लाजा के दोनों तरफ गौचर भूमि से मिट्टी का अवैध दोहन भी चुपके से दिन-रात होते हुए नजर आते हैं। आखिर इन पेड़ों की कटाई कब रुकेगी। वही यहां के स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि पहले इसी नर्सरी में हजारों पेड़ हुआ करते थे लेकिन धीरे-धीरे मानव की जरूरतों ने इन पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर इन हरे भरे पेड़ों का नामोनिशान तक मिटा दिया। पेड़ों की कटाई का नुकसान अभी वर्तमान में मानव भुगत रहा है फिर भी मानव अपने स्वार्थ की खातिर इन पेड़ों की कटाई करने में लगा हुआ है।। इसका नुकसान मानव सहित पर्यावरण पर भी गहरा असर पड़ रहा हैIMG-20221203-WA0016.jpg

Sort:  

आखिर क्यों इंसान प्रकृति से कर रहा खिलवाड़।

हरे पेड़ो के कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुँचता है। लकड़कट्टो पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।