लुधियाना के कार डीलर को किडनैप करने वाले काबू

in #ludhiana2 years ago

Screenshot_20220617-205441_Chrome.jpgलुधियाना से एक कार डीलर को किडनैप करने वाले आरोपियों को पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर ही धर दबोचा है। पकड़े गए अराजक तत्वों ने पिछले कल हैबोवाल इलाके में शाम के समय कार डीलर कुलविंदर सिंह निवासी हकीकत नगर का अपहरण किया था। कुलविंदर का अपहरण शाम के समय उसकी अपनी वर्कशॉप से ही आरोपियों ने हथियारों के बल पर किया था अपहरण के बाद आरोपी कुलविंदर को जालंधर ले आए थे। आरोपियों ने कुलविंदर को कपूरथला रोड पर नहर के पास स्थित मधुबन कॉलोनी के एक घर में रखा हुआ था। मधुबन कॉलोनी में कुलविंदर को लाने के बाद अपहरण करने वालों ने उसी के मोबाइल फोन से उसकी पत्नी अमनप्रीत कौर को काल की। काल करके कुलविंदर की पत्नी अमनप्रीत कौर को धमकी दी कि उसका पति उनके कब्जे में है। पत्नी ने जब पूछा कि उन्हें क्यों किडनैप किया है तो अपहरण करने वाली गैंग ने अपनी डिमांड रख दी। गैंग ने कुलविंदर की पत्नी को धमकी दी कि यदि उसने उन्हें 9.5 लाख रुपया न दिया को वह उसे मार देंगे अपहरण करने वालों ने बाकायदा कुलविंदर की उसकी अमनप्रीत से बात भी करवाई। कुलविंदर से बात करवाने के बाद और यह भरोसा दिलाने के बाद कि उसका पति उनके कब्जे में है फोन काट दिया। इसके तुरंत बाद अमनप्रीत कौर ने थाना हैबोवाल में इसकी सूचना दी। लुधियाना पुलिस ने फिरौती के लिए हुए अपहरण की सूचना तुरंत जालंधर व आसपास के जिलों को देने के साथ लुधियाना में भी नाकेबंदी डाली लुधियाना पुलिस ने वर्कशॉप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगालने के बाद जालंधर पुलिस को सूचना दी कि किडनैपर जालंधर की तरफ निकले हैं। मोबाइल लोकेशन भी सर्विलांस पर लगाई तो लुधियाना पुलिस को पता चला कि अपहरण करने वाले जालंधर कपूरथला रोड पर हैं। सूचना मिलते ही डीसीपी जसकिरणजीत सिंह तेजा सीआईए स्टाफ को तुरंत नाकाबंदी करने के आदेश दिए। सीआईए स्टाफ ने लोकेशन के अनुसार उस घर को ढूंढ निकाला जहां पर कुलविंदर को रखा हुआ था पुलिस ने पूरी प्लानिंग के साथ जहां अपहरण करने वालों को धर दबोचा वहीं पर कुलविंदर को भी सुरक्षित बचा लिया है। डीसीपी तेजा ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान कैलाश नगर निवासी मंजीत सिंह (42), सुभाष नगर निवासी चमकौर सिंह (29), भौरा कॉलोनी लुधियाना निवासी भजन सिंह और मधुबन कॉलोनी जालंधर निवासी राहुल (21) के रूप में हुई है। डीसीपी ने बताया कि चारों पकड़े गए आरोपियों को लुधियाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है

Sort:  

सर मुझे भी लाइक करिए