भारतीय रेलवे ने बदले ट्रेन में सफर करने के नियम ,जानिए इन्हें

in #bikaner2 years ago

रेलवे ने रात्रि सफर के लिए नया नियम लागु कर दिया गया है इसके अनुसार अब यात्रा के दौरान आपके आसपास कोई भी सहयात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं कर सकेगा और न ही तेज आवाज में गानें सुन सकेगा दरअसल रेलवे की यात्रियों की तरफ से ऐसी शिकायत लगातार मिल रही थी जिसके बाद रेलवे ने यह फैसला लिया है अगर कोई यात्री ऐसा करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी
रेलवे ने इस नियम को सही लागु करने की जिम्मेदारी ट्रेन स्टाफ को दी है नए नियम के अनुसार अगर ट्रेन में यात्री से मिलने वाली शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो ट्रेन के स्टाफ की जिम्मेदारी होगी यानि ट्रेन स्टाफ से पूछताछ करेगा रेलवे मिनिस्ट्री की तरफ से सभी जॉन को आदेश जारी कर इसे तत्काल प्रभाव से लागु कर दिया गया है
रेलवे मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार रेलवे को अक्सर यात्री साथ वाली सीट पर मौजूद पैसेंजर के मोबाइल पर तेज आवाज में बातें करने या म्यूजिक सुनने की शिकायत मिलती थी जिसके बाद यह रूल बनाया गया है यात्रियों के बीचज रात में लाइट जलाने को लेकर भी अक्सर विवाद होता था इससे यात्रियों की नींद खराब होती है।

जानिए रात 10 बजे की गाइडलाइन
कोई भी यात्री सफर में तेज आवाज में बात नहीं करेगा या तेल म्यूजिक नहीं सुनेगा
नाइट लाइट को छोड़कर सभी लाइट बंद करना जरुरी है
यात्री ट्रेन में देर रात तक आपस में बात नहीं कर सकते है
रात में चेकिंग स्टाफ PRF इलेक्ट्रिशियन कैटरिंग स्टाफ शांतिपूर्ण ढंग से काम करेंगे।IMG_20220621_180731.jpg
IMG_20220621_180746.jpgIMG_20220621_180758.jpg

Sort:  

Done