पार्टियां-तीन किरदार, जिन पर होगा चुनावों में दारोमदार, कौशल- कमजोरी और कारवां

in #like2 years ago

देश की सबसे पुरानी पार्टी और इस समय देश की नंबर दो बड़ी पार्टी में आम कार्यकर्ताओं द्वारा चुनकर अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे को गुजरात और हिमाचल के साथ आने वाले कई राज्यों के चुनावों में एसिड टेस्ट होना है. कांग्रेस पार्टी को बहुत सालों बाद कोई गैरगांधी अध्यक्ष मिला है इसलिए भी उन पर पूरे देश की नजरे होंगी. उनके रणनीतिक कौशल को कमतर आंकना उनके विरोधियों के लिए भूल साबित हो सकती है. क्योंकि खरगे आज देश के इकलौते नेता हैं जो किसी पार्टी से नियुक्त होकर नहीं बल्कि चुनकर अध्यक्ष पद हासिल किया है. कर्नाटक कांग्रेस में अजेय सरदार कहे जाने वाले इस शख्स का मुकाबला आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी से सीधे होने वाला है.