ग्राम पंचायत हांसा खेड़ी में हुआ कार्य शुरू

in #sanver2 years ago

सांवेर
सरपंच प्रतिनिधि खुद अपने खर्चे से कर रहे विकास कार्य

अगर मन में ठान ले तो विकास होना संभव है जी हां हम अगर बात करें सांवेर तहसील की नवनिर्वाचित ग्राम पंचायत हांसा खेड़ी बरोदा पंथ की तो यह नई पंचायत बनी है और यहां पर सरपंच बीजेपी की चुनी गई तो विकास तो होना संभव है क्योंकि मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार और जो यहां के सरपंच प्रतिनिधि सुमित आंजना है वह सांवेर विधानसभा के विधायक और कैबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट के खास माने जाते हैं इसीलिए चुनाव में जीते लोगों को उम्मीद है कि गांव में विकास होगा लेकिन इस समय अभी पंचायत में फंड नहीं होने के बाद भी सरपंच प्रतिनिधि सुमित आंजना खुद अपने खर्च पर गांव मे जो इस समय ग्रामीणों को आने जाने के लिए कीचड़ में से गुजर रहे थे लेकिन सुमित आंजना को देखा नहीं गया और उन्होंने खुद अपने खर्च पर मोहर्रम रास्ते में डलवाई और कीचड़ मुक्त किया रोड वहां के ग्रामीण सरपंच के कार्य से काफी खुश नजर आ रहे हैंIMG-20221003-WA0146.jpgIMG-20221003-WA0141.jpgIMG-20221003-WA0139.jpg