बच्चों की जान से खिलवाड़ - स्कूल में नहीं है..

in #cg2 years ago

IMG_20220630_143654.jpg
छत्तीसगढ

बच्चों की जान से खिलवाड़ : स्कूल में नहीं है पानी का इंतजाम, तालाब में बर्तन धो रहे नन्हे-मुन्नेबालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बच्चे अपना भविष्य बनाने स्कूल तो जा रहे हैं, लेकिन इन मासूमों का जीवन खतरे में है। यहां एक सरकारी स्कूल से ऐसा सच सामने आया है, जो बेहद चौंकाने वाला है। ​स्कूल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। लापरवाह प्रबंधन के कारण मासूम बच्चों के जान के साथ खिलवाड़ हो रहा है।मामला गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम फुंडा स्थित प्राथमिक शाला का है।

दरअसल जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के ग्राम फुंडा स्थित प्राथमिक शाला में पानी की व्यवस्था नहीं होने से प्रायमरी स्कूल के बच्चे गहरे तालाब में जाकर बर्तन धो रहे हैं। बताया जा रहा है कि बच्चे रोजाना इसी तरह मिड डे मील भोजन करने के पहले हाथ को और खाना खाने के बाद थाली-गिलास को तालाब में जाकर धोते हैं।