बहू की हत्यारोपी सास को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार , गई जेल

संत कबीर नगर । दहेज के लिए बहू की हत्या करने की आरोपिता सास को कोतवाली खलीलाबाद की पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपिता पाना देवी पर 50 हजार रुपए दहेज की मांग को लेकर अपने पुत्र एवं पति के साथ मिलकर नव विवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाया गया है । यह हत्या शादी के छः माह में ही कर दी गई है । गिरफ्तार आरोपिता को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपिता को जेल भेज दिया ।

पुलिस क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र ने बताया कि प्रकरण कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के ग्राम बरईपार का है । मामले में मृतक नव विवाहिता की मां अनीता देवी पत्नी राम बख्श ग्राम डारीडीहा थाना कोतवाली खलीलाबाद ने अभियोग पंजीकृत कराया है । वादिनी का आरोप है कि उसने अपनी पुत्री की शादी राजेश पुत्र राम प्रसाद ग्राम बरईपार थाना कोतवाली खलीलाबाद के साथ 13 मई 2022 को किया था । शादी के बाद से ही पुत्री के ससुराल वाले 50 हजार रुपए कम दहेज देने के लिए प्रताड़ित करते थे । दिनांक 25 नवम्बर की रात पुत्री का पति राजेश , सास पाना देवी एवं ससुर राम प्रसाद ने मिलकर मेरी पुत्री की हत्या कर दिए । वादिनी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने मुअसं 778 / 2022 धारा 498 ए , 304 बी भादवि एवं धारा 3 / 4 डीपी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया । प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश राय ने बताया कि आरोपिता पाना देवी को उप निरीक्षक पवन कुमार एवं महिला आरक्षी शालिनी सिंह ने गिरफ्तार किया ।

Screenshot_2022-12-21-07-06-20-993-edit_com.facebook.katana.jpg