जिले की पुलिस का सराहनीय कार्य , नकली शराब के अंतर्जनपदीय गैंग को दबोचा

संत कबीर नगर । जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है । नकली शराब को असली के रुप में बनाकर बेचने वाले अंतर्जनपदीय गैंग के सरगना समेत चार कारोबारियों को पुलिस ने दबोच लिया । नकली शराब के कारोबारियों के पास से 15 लीटर विभिन्न ब्राण्ड की शराब , 120 लीटर स्प्रिट , अंग्रेजी शराब के ढक्कन , क्यूआर कोड रैपर समेत अनेक उपकरण के अलावा एक स्कूटी भी बरामद हुआ है । गिरफ्तार आरोपियों में आकाश जायसवाल बखिरा के एक शराब के दुकान का मुनीम है । गिरफ्तार आरोपियों प्रकाश जायसवाल , राकेश कुमार , राजीव कुमार राठौर और आकाश जायसवाल को न्यायालय रवाना किया गया । न्यायालय ने आरोपितों को जेल भेज दिया ।

अवैध शराब का कारोबार करने वाले गिरफ्तार आरोपियों के बारे में पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने जानकारी दिया । उन्होंने बताया कि नकली शराब के कारोबार का अंतर्जनपदीय सरगना प्रकाश जायसवाल पुत्र विश्वनाथ जायसवाल निवासी धर्मशाला रोड़ भरत मिलाप चौराहा , थाना गोरखनाथ जनपद गोरखपुर है । इसके गैंग के अन्य सदस्य राकेश कुमार पुत्र ख्याली राम ग्राम मूसेपुर जयसिंह , आकाश जायसवाल पुत्र विनोद कुमार ग्राम परेई थाना बरखेड़ा एवं राजीव कुमार राठौर पुत्र कृपाल सिंह राठौर ग्राम एवं थाना बिलसंडा जनपद पीलीभीत के रहने वाले हैं । आकाश जायसवाल जो बखिरा में शराब की दुकान का मुनीम है अपने दो अन्य साथी प्रकाश जायसवाल एवं राकेश कुमार के साथ किराए के मकान में रहता है । मैकडावेल , इम्पीरियल ब्लू , रायल स्टैग ब्राण्ड का नकली ढक्कन एवं रैपर लगाकर असली के रुप में बेचते थे । यह अवैध धंधा शराब की दुकान बंद हो जाने पर रात में एवं सुबह में करते थे । एक अन्य साथी राजीव कुमार खलीलाबाद शहर के विधियानी मोहल्ले में किराए पर रहता है । वह भी इसी तरह नकली शराब को असली का रुप देकर बेचता था । इन नकली शराब के कारोबारियों को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद सर्वेश कुमार राय , उप निरीक्षक हरेन्द्र नाथ राय , आशुतोष मणि त्रिपाठी , पुलिस चौकी प्रभारी बखिरा जितेन्द्र कुमार सिंह , सर्विलांस टीम के निरीक्षक रमजान अली एवं आबकारी विभाग के निरीक्षक भवानी प्रताप सिंह की टीम ने दिनांक 7 दिसम्बर 2022 को बालू शासन पुल के पास से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध धारा 419 , 420 , 467 , 468 , 471 भादवि , धारा 60 ( 2 ) आबकारी अधिनियम एवं धारा 63 / 65 कापी राइट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है । पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार ने सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का पुरस्कार दिया है ।

IMG_20221209_064541.jpg