एसडीएम खलीलाबाद अजय त्रिपाठी ने वितरित किया घरौनी

संत कबीर नगर । प्रशासन गांव की ओर नारे के साथ खलीलाबाद तहसील में रविवार को सुशासन सप्ताह का आगाज हुआ । केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी स्वामित्व योजना के अंतर्गत उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने घरौनी का वितरण किया ।

उप जिलाधिकारी खलीलाबाद अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 25 दिसम्बर से सरकार ने सुशासन सप्ताह मनाने का निर्देश दिया है । प्रदेश सरकार ने इसे प्रशासन गांव की ओर का नारा दिया है । इसी क्रम में खलीलाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम धौरहरा में घरौनी का वितरण किया गया । कार्यक्रम के दौरान उप जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं अन्य ग्राम वासियों से ग्राम की सभी समस्याओं पर चर्चा किया । ग्राम में कार्यरत कोटेदार , आशा कार्यकर्त्री के कार्यों की विस्तार से समीक्षा भी किया । एसडीएम के पूछे जाने पर ग्राम वासियों ने बताया कि प्रत्येक माह नियमित रूप से राशन दिया जाता है । वितरण में कोटेदार द्वारा कोई अनियमितता नहीं की जाती है । ग्राम वासियों ने यह भी बताया कि आशा कार्यकर्त्री नियमित रूप से ग्राम में उपस्थित रहती हैं तथा उनके द्वारा अपने कार्यों का निर्वहन किया जाता है । ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम में उप स्वास्थ्य केंद्र के भूमि सीमांकन विवाद के बारे में अवगत कराया । उप जिलाधिकारी ने तत्काल स्थलीय निरीक्षण करते हुए पक्षों की उपस्थिति में विवाद का समाधान करा दिया । इस दौरान नायब तहसीलदार खलीलाबाद विजय कुमार गुप्ता , क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार , ग्राम प्रधान अखलाक अहमद , क्षेत्र पंचायत सदस्य अबुल हसन , आलमगीर खान समेत बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

Screenshot_2022-12-26-07-02-01-892-edit_com.facebook.katana.jpg