IND vs AUS: आज नए अवतार में उतरेगा भारत, जानें कब-कहां, कैसे देखें भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी20 मैच

in #cricket2 years ago

टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले भारत के पास आखिरी मौका है कि वह किस तरह अपने आप को तैयार करता है। रोहित शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि प्रयोग और तैयारी का वक्त निकल गया है, अब सारे प्लान को लागू करने की बारी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (PCA) में खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम नई जर्सी में मैदान पर उतरेगी। भारत यही जर्सी वर्ल्ड कप में भी पहनेगा। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। दोनों टीम विश्व कप की तैयारियों का अंतिम चरण शुरू करेगी। कब होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला 20 सितंबर यानी मंगलवार को खेला जाएगा।

कहां होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के आईएस बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला?
भारत और ऑस्ट्रेलिया का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम 7:00 बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी-20 सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और इंग्लिश के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं। australia_vs_india_live_streaming.webp इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देखी जा सकती है।