अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ने 4 सूत्री मांगों को लेकर डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन*

in #skn2 years ago

अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष ने 4 सूत्री मांगों को लेकर डिप्टी सीएम को सौंपा ज्ञापन
Screenshot_2022_0924_172640.jpg
संत कबीर नगर ।जनपद में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने जनपद के विभिन्न अस्पतालों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का हाल जाना। अस्पतालों के निरीक्षण के बाद डिप्टी सीएम बृजेश पाठक खलीलाबाद स्थित डाक बंगला पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस दौरान डिप्टी सीएम ने सभी की समस्याओं को बारी बारी से सुन । आपको बता दें की अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी व संरक्षक कौशल चौधरी ने डिप्टी सीएम से मुलाकात कर 4 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने बताया कि ग्राम पंचायत से क्लस्टर को हटाकर पुन: ग्राम पंचायत सचिव के स्थानांतरण की प्रक्रिया लागू हो। व कोटेदारों द्वारा खाद्यान्न वितरण करने पर प्रधान के हस्ताक्षर की प्रणाली को लागू किया जाए, और वही ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सहायक केयर ट्रैकर व प्रधान के मानदेय की प्रक्रिया अलग से जारी की जाए बिजली बिल के भुगतान को भी अलग निधि से जारी की जाय। जिलाध्यक्ष ने बताया कि ग्राम पंचायतों की निधि से 30% की कटौती करके जिला पंचायत को दिया गया उस पर रोक लगाकर ग्राम पंचायतों को देने का कार्य किया जाए। अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संघ जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी ने प्रधानों के साथ खलीलाबाद स्थित डाक बंगले पर डिप्टी सीएम से मुलाकात कर अपनी मांगे रखी। मांग पत्र पर अमल करते हुए डिप्टी सीएम ने अखिल भारतीय प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष व ग्राम प्रधानों को इन सब पहलुओं पर विचार विमर्श कर नियमों को लागू करने के लिए आश्वस्त किया। इस दौरान मौजूद रहे जिला अध्यक्ष जगदीश चौधरी, संरक्षक कौशल चौधरी, आशुतोष यादव, श्रीकांत यादव, कृष्ण चंद्र पांडे, अवधेश, प्रेमचंद यादव, विजय सेन यादव, सहित आदि लोग मौजूद रहे।Screenshot_2022_0924_172650.jpg