अब दुनिया में चरम पर अशांति, जंग ने ऐसे बदला है रूप

in #punjab2 years ago

विश्व शांति दिवस के दिन शांति से ज्यादा अशांति की चर्चा करना इस समय की मजबूरी है। आज दुनिया कितनी शांत है इसे यूं बयां किया जा सकता है कि बस कहीं बड़ी तोपें नहीं गरज रहीं, क्योंकि जंग ने रूप बदल लिया है।

दक्षिण चीन सागर में अमेरिका,जापान और ब्रिटेन के पोत गश्त लगा रहे हैं। अफ्रीकी और कई मध्य एशियाई देशों में गृह युद्ध और अस्थिरता का आलम है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर कोरिया ने अपने परमाणु जखीरे में 25 फीसदी की बढ़ोतरी कर ली है। अर्मीनिया और अजरबैजान के बीच विवादित क्षेत्र नागोरनो-काराबाख को लेकर छिड़ी जंग भले ही शांत हो चुकी है, लेकिन तनाव बरकरार है। अफगानिस्तान के हालात दिख ही रहे हैं। क्वाड और ऑकस ने एक नए किस्म के तनाव को जन्म दे दिया है। देखते हैं एक नजर किस तरह अशांत है अपनी दुनिया -quad_countries_all_set_to_start_malabar_exercise_from_today_1629941600.webp