बिहार में बदलाव पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने ट्वीटकिया

in #wortheum2 years ago

बिहार की राजनीति में हुए बदलावों को देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि मैं बिहार में हुए घटनाक्रम देख रहा हूं. इसने मुझे मेरे उन दिनों के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया जब जनता दल परिवार एक साथ था. इस परिवार ने देश को तीन पीएम दिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी उम्र के आख़िरी पड़ाव पर हूं लेकिन अगर नई पीढ़ी तय करले तो यह (जनता दल) देश को एक अच्छा विकल्प दे सकती है.

आपको बता दें कि 90 के दशक में जनता दल से कुल तीन प्रधानमंत्री हुए हैं. जनता दल के पहले प्रधानमंत्री वीपी सिंह थे. जिन्होंने कुल 334 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे. जनता दल के दूसरे प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा थे जो कुल 324 दिनों तक देश के प्रधानमंत्री रहे. उनके कुछ दिनों बाद इंद्र कुमार गुजराल 332 दिनों के लिए देश के प्रधानमंत्री रहे थे. ये सभी जनता दल के प्रधानमंत्री थे. आरजेडी और जेडीयू को भी जनता दल की पैदाइश माना जाता है. यही वजह है कि बिहार में बदलाव पर पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने 360BC962-9D49-4974-B49C-1D19E8F29A69.jpeg किया है. इसी बीच बिहार सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन के समर्थन से राज्यपाल के सामने अपनी सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया है

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏