छपरा जहरीले शराबकांड में 5 लोग गिरफ्तार

in #wortheum2 years ago

बिहार के छपरा के मकेर और भेल्दी थाना क्षेत्र में हुए जहरीले शराबकांड मामले में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस घटना को लेकर छपरा के डीएम राजेश मीणा ने कहा कि पीड़ित परिवार के घर मेडिकल टीम गई है और ब्रेथ एनालाइजर से जांच हो रही है. आसपास के पंचायतों में मॉनिटरिंग की जा रही है. एक्साइज विभाग और पुलिस की रेड जारी है. डीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को मुआवजा नहीं मिलेगा. शराब पीना गैरकानूनी है. यहां शराबबंदी है.

छपरा डीएम राजेश मीणा ने कहा कि मकेर में दो लोगों के मरने और कई लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी. 9 लोगों की मौत पटना पीएमसीएच में हुई. एक की मौत छपरा में निजी अस्पताल में हुई है. कुल 10 मौतें हुई है. एक व्यक्ति का मौत हुई तो अंतिम संस्कार परिवार ने छुपा कर किया. डीएम ने कहा कि तीन अगस्त को एक पर्व का आयोजन हुआ था. कुल देवी की पूजा हुई थी. उस पर्व में ग्रामीणों ने शराब का सेवन किया जिसके बाद यह घटना हुई.8BA3608C-4DE9-446C-BECC-F7DC20F50403.jpeg

Sort:  

Good

हमारी खबरों के साथ अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें