रूसी क्रूड ऑयल, सऊदी अरब से सस्ता हो गया

in #wortheum2 years ago

रूस के यूक्रेन पर मिसाइल हमला करने के बाद अमेरिका और यूरोप समेत कई देशों ने उस पर आर्थिक प्रतिबंध लगा दिया था ऐसे में रूस अपने बाजार का विस्तार करना चाहता है इसलिए रूस ने तेल की आपूर्ति करने के लिए दामों में कटौती की है, जिसका फायदा भारत ने उठाया
ब्लूमबर्ग रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल से जून के दौरान रूसी क्रूड ऑइल, सऊदी अरब से सस्ता हो गया है. सरकारी आकड़ो के आधार पर भारत को क्रूड ऑइल सप्लाई करने वाले देशों में पहले इराक़ का नाम दर्ज है और अब रूस दूसरा सबसे बड़ा आपूर्तिकर्ता बन गया है. सिंगापुर में वांडा इनसाइट्स की संस्थापक वंदना हरि ने कहा है कि भारतीय रिफाइनर सबसे सस्ते क्रूड पर हाथ आजमाने जा रहे हैं. रूसी क्रूड भारत के अर्थव्यस्था को संभालने में मदद करेगा. यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद चीन और भारत, रूस के कच्चे तेलों के इच्छुक उपभोक्ता बन गए हैं. ब्लूमबर्ग के रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत अपनी तेल की जरूरतों का 85 फीसदी हिस्सा आयात करता है. यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रूस के सस्ते तेल भारत में कोरोना के बाद से बढ़ी महंगाई और मंदी की आशंकाओं से निपट सकेंगे.2B14EC4D-D98A-4293-A7CB-D4197643470A.jpeg

Sort:  

हमारी खबरों के साथ अन्य साथियों की खबरों को लाइक करें कमेंट करें