लगातार 75 घंटे अभियान चलाकर की साफ सफाई

in #social2 years ago

IMG-20221203-WA0000.jpg
*सरकार करा रही स्वच्छता सर्वेक्षण

  • चेयरमैन के निर्देश पर सफाई कर्मियों ने नगर की सफाई में।लगाई जान

हरदोई:
उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान चलाने के निर्देश जारी किए है। उन्ही निर्देशों के तहत के प्रत्येक महानगर, नगर पालिका व नगर पंचायत को 75 घंटे का सफाई अभियान का चैलेंज दिया गया है। स्वच्छता अभियान 2020 के कार्यक्रम में प्रदेश स्तर पर हरदोई जनपद की मल्लावा नगर पालिका ने नंबर एक का स्थान प्राप्त किया था। मल्लावां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अंकित जयसवाल ने इस बार भी प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए अधिशाषी अधिकारी को नगर के हर स्थान की साफ सफाई के लिए निर्देशित किया था।
मल्लावां नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि समाजसेवी विशाल जयसवाल व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार निगम तथा उनकी पालिका टीम ने स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत नगर में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान छेड़ रखा है। अधिशासी अधिकारी मुकेश निगम ने बताया कि इस बार भी उत्तर प्रदेश में नंबर एक की पोजीशन बरकरार रखनी है। नगर के मोहल्ला भगवंत नगर में स्थित तालाब व उसके आसपास पड़ी हुई जमीन पर सफाई करा कर वृक्षारोपण कराने का भी काम किया गया। वही नगर के सभी वार्डों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चल रहा है। नगर पालिका ने नागरिकों से अपील की है कि वह अपने घरों का कूड़ा आने वाली कूड़े की गाड़ी में ही डालें सड़क पर या इधर उधर मत डालें अगर कोई भी नागरिक इस प्रकार कूड़ा फैलाता हुआ पकड़ा जाएगा तो उस पर पालिका नियमों के अधीन कार्यवाही की जाएगी। अगर देखा जाए तो नगर निगम नगर पालिका व नगर पंचायत के आगामी 1 महीने के अंदर ही चुनाव होने हैं शासन भी अपने स्तर पर नागरिकों को कहीं न कहीं यह संदेश जरूर देना चाहती है कि सरकार पालिका स्तर पर भी व पंचायत स्तर पर आपके साथ है। सरकार द्वारा दिए गए निर्देशन पर समय-समय पर सफाई अभियान समाज के लोगों को जोड़ते हुए निरंतर किया जाता रहा है।IMG-20221203-WA0000.jpg