डीएम ने आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की तैयार करने के दिए निर्देश

in #administration2 years ago

IMG-20221012-WA0001.jpg

  • आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी एक वर्ष 15 अगस्त 2023 तक के कार्यक्रमों की प्रस्तावित रूपरेखा तैयार कर नगर मजिस्ट्रेट को ई-मेल उपलब्ध करायें: जिलाधिकारी

हरदोई: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने समस्त विभागध्यक्षों से कहा है कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी एक वर्ष 15 अगस्त 2023 तक के कार्यक्रमों की प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार कार्य योजना तैयार कराकर संस्कृत विभाग को एक सप्ताह में उपलब्ध प्रेषित किया जाना है।
श्री सिंह ने कहा कि विगत 12 मार्च 2021 से प्रारम्भ हुए इस महोत्सव में प्रदेश के समस्त विभागों द्वारा वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये गये और आजादी का अमृत महोत्सव के महत्वपूर्ण पड़ाव 15 अगस्त 2022 को हर घर तिरंगा अभियान को सम्पूर्ण देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और इस अभियान के दौरान प्रदेश मंे आवासित घरों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों तथा अन्य स्थानों 5.25 करोड़ झण्डों को फरराया गया एवं वृहद स्तर पर जनसहभागिता के साथ कार्यक्रम आयोजित किये गये। उन्होने कहा है कि भारत सरकार द्वारा निर्देश दिये गये है कि आगामी एक वर्ष के दौरान छोटे-छोटे कार्यकम न कराकर दीर्घकालीन अभियान चलाकर कार्यक्रम आयोजित किये जाये और कार्यक्रम में ऐसे व्यक्तियों को सम्मिलित किया जाये जो आमजनमानस से जुड़े हो और प्रत्येक भारतीय का प्रतिनिधित्व करते हो और कार्यक्रमों का निर्धारण दी गयी थीम के अनुसारण किया जा सकता हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि भारत सरकार की थीम के अनुसार महिलाओं एवं बच्चों का सशक्तीकरण, राष्ट्र निर्माण में जनजातीय समुदाय का योगदान, सीमावर्ती इलाकों तथा गांवों का विकास, जीवन की अवधारणा का सत्त प्रयास, स्वास्थ्य और कल्याण् की योजनाएं विशेषकर आयुष, भाषा, देश की एकता, स्वच्छता से संबंधित, भारतीय स्वतंत्रता में ज्ञात एवं अज्ञात स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित लेखन, आत्म निर्भर भारत अभियान के तहत कार्यक्रम, समावेशी विकास और वोकल फॉर लोकल का प्रचार प्रसार कराते हए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना के अतिरिक्त अन्य गरिमापूर्ण एंव महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर विचार किया जा सकता है। उन्होने कहा है कि उक्त कार्यक्रमों का भौतिक एवं डिजिटल दोनों माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाये और इस हेतु विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं एवं अन्य गतिविधियों का संचालन किया जाये जो जनमानस के अनुरूप हो।
उन्होने विभागाध्यों को निर्देश दिये है कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आगामी एक वर्ष 15 अगस्त 2023 तक के कार्यक्रमों की प्रस्तावित रूपरेखा के अनुसार तैयार कर नगर मजिस्टेªट/नोडल अधिकारी की ई-मेल citymagistrtehdoi@gmail.com पर साफ्ट एवं हार्ड कापी उपलब्ध कराते हुए उसकी एक प्रति जिला विकास अधिकारी, हरदोई को उपलब्ध करायें ताकि कार्यक्रमों के आयोजन को मूर्त रूप प्रदान करने हेतु निर्धारित समय के अन्तर्गत प्रेषित किया जा सकें।

Sort:  

बेहतरीन प्रयास