मुख्यमंत्री ने छात्रों के अभिभावकों के खाते में किया धनराशि का अंतरण

संतकबीरनगर। एक अगस्त 2022 को डीपीआरसी हाल विकास भवन खलीलाबाद पर मुख्यमंत्री द्वारा नि:IMG-20220801-WA0018.jpgशुल्क यूनिफॉर्म बैग जूता मोजा स्टेशनरी हेतु छात्रों के अभिभावकों के खाते में 1200 ₹ प्रति छात्र छात्रा की दर से धन राशि का लखनऊ से सीधे अंतरण किया गया।
अंतरण कार्यवाही को शिक्षा निदेशक बेसिक के निर्देश क्रम में जनपद स्तर पर अभिभावकों बच्चों अध्यापकों एवं जनप्रतिनिधियों को सहित जनपद के आला अधिकारियों द्वारा लाइव देखा गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम खलीलाबाद विधानसभा के विधायक अंकुर राज तिवारी जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा प्रभारी प्राचार्य डायट धीरेंद्र त्रिपाठी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय ज्ञानचंद मिश्रा एवं खंड शिक्षा अधिकारी निधि श्रीवास्तव द्वारा माता सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक खंड शिक्षा अधिकारी खलीलाबाद सहित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खलीलाबाद की बालिकाएं प्राथमिक विद्यालय मैलानी , संविलियन विद्यालय पटखौली के बच्चों सहित कुल लगभग 350 बच्चों एवं 100 अभिभावकों व अध्यापकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्यमंत्री ने शिक्षा के उत्तरोत्तर विकास के लिए कायाकल्प योजना अंतर्गत विद्यालयों को सुगम बनाया गया । इसके अतिरिक्त द्विव्याना बच्चो हेड विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय बनवाने एवं कायाकल्प योजना अंतर्गत कार्य करने हेतु उत्कृष्ट प्रधानों एवं अध्यापकों का भी लखनऊ में सम्मान किया इस क्रम में माननीय विधायक द्वारा बताया गया कि जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं कम्पोजिट विद्यालय सहित समस्त सहायता प्राप्त परिषदीय माध्यमिक एवं मदरसों में अध्ययनरत समस्त बच्चों के अभिभावकों के खाते में माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देशन में प्रति छात्र छात्रा 1200 रुपए प्रेषित किया जा रहा है जनपद में जिन बच्चों के खातों में प्रथम चरण में धनराशि का प्रेषण नहीं हो पाया है उनके अभिभावकों से अपील है कि वे अपने विद्यालय में जाकर बच्चे वह अपना आधार कार्ड फिट करा ले साथ ही साथ यह सुनिश्चित करने की पिछले 6 महीने में उनके खाते में लेनदेन की प्रक्रिया पूर्ण हुई हो इसके अभाव में खातों में डीवीटी द्वारा हस्तांतरण किया जाना संभव नहीं है ।जिलाधिकारी महोदय ने खंड शिक्षा अधिकारियों अभिभावकों, अध्यापक, अनुदेशक , शिक्षामित्र व समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वह समय से बच्चों के समस्त खातों को फिड कर दें , जिससे कि शत प्रतिशत बच्चों के खातों में धनराशि का अंतरण डीबीटी के माध्यम से किया जा सके । इस कार्य में किसी भी स्तर से शिथिलता क्षम्य नहीं होगी विद्यालयों में बच्चों का हित सर्वोपरि है बच्चों के सुगम पठन-पाठन के साथ बच्चों को उपलब्ध कराई जा रही धनराशि से सामग्रियां क्रय करने हेतु सहयोग प्रदान करें । बेसिकशिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने बताया कि जनपद के 167000 बच्चों को धन राशि का अंतरण अभिभावकों के खातों में किया जाना है ।जिसके सापेक्ष लगभग 89500 बच्चों के खातों में आज मुख्यमंत्री द्वारा सीधे 1200 रुपए धनराशि अंतरित की गई है। शेष अभिभावक विद्यालय से संपर्क करते हुए अपने खाते वह आधार कार्ड को सही करा ले जिससे कि द्वितीय चरण में सभी को धनराशि का अंतरण किया जाना संभव हो सके । कार्यक्रम का आयोजन बेसिक शिक्षा विभाग एवं समग्र शिक्षा के सामुदायिक सहभागिता अंतर्गत किया गया प्रभारी जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता रजनीश बैद्यनाथ ने बताया कि अवशेष बच्चों के खातों में धनराशि प्रेषित किए जाने हेतु कार्यवाही गतिमान है उन्होंने बताया कि जिन अभिभावको के खातों में पैसे का अंतरण नहीं हुआ है वे अपने खातों को सीड करा ले तथा आधार कार्ड का मिलान विद्यालय स्तर से करा लें कार्यक्रम में जिला समन्वयक एमआईएस बजरंगी लाल विश्वकर्मा एवं प्रशिक्षण नवीन दुबे एव डीसीएमडी एम धीरेन्द्र चन्द द्वारा प्रतिभाग किया गया । विभागीय कार्यों को प्रदर्शित करने हेतु समग्र शिक्षा अभियान द्वारा एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसका निरीक्षण विधायक जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी जिला विद्यालय निरीक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रभारी प्राचार्य डाइट संतकबीरनगर द्वारा किया गया। विधायक एवं जिलाधिकारी महोदय द्वारा डीबीटी में क्रय की जाने वाली सामग्रियों का निरीक्षण किया तदोपरांत उनके द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त करें। इसी दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बघौली एवं खलीलाबाद के स्टॉल का भी अनुश्रवण एवं निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिक विद्यालय खलीलाबाद प्रथम के बच्चों से प्रश्न भी पूछे गए जिसका संतोषजनक उत्तर दिया गया। इस पर विधायक एवं जिला अधिकारी द्वारा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका इंदु यादव एवं बच्चों को प्रोत्साहित किया गया कार्यक्रम में विशेष शिक्षक अर्चना त्रिपाठी रंजना चौधरी तृप्ता सिंह सविता उपाध्याय धर्मेंद्र चौधरी प्रेम शंकर चौधरी जगदीश प्रसाद एवं विश्वनाथ विश्वकर्मा द्वारा समेकित शिक्षा स्टार का प्रदर्शन किया गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय खलीलाबाद की तरफ से बालिकाओं के साथ-साथ वार्डन प्रतिभा सिंह अर्चना एवं अध्यापकों द्वाराभी प्रतिभाग किया गया इसके अतिरिक्त बधौली की तरफ से वार्डनचौधरी एवं गंगोत्री चौरसिया द्वारा प्रतिभा किया गया इसके अतिरिक्त एसएमसी सदस्य प्राथमिक विद्यालय मैलानी व कम्पोजिट विद्यालय पटखौली व कम्पोजिट विद्यालय अनई द्वारा प्रतिभाग किया गया । कार्यक्रम मे राजेश पाण्डेय शाहिदा हिना शामिन इकबाल करिश्मा सिह पूजा निषाद द्विव्या कशौधन आलोक कुमार सिह जितेन्द्र कुमार आजाद महबूब अली निशार अली दिनेश त्रिपाठी एस आर भास्कर प्रताप त्रिपाठी , संजय द्विवेदी ए आर पी चन्द्रशेखर मिश्र कार्यालय सहायक सूरज विश्वकर्मा, आंनद पाण्डेय प्रहलाद राजन कुमार सहित मिडिया व समाज सेवी उपस्थित रहे । IMG-20220801-WA0028_1.jpgIMG-20220801-WA0025.jpgIMG-20220801-WA0020.jpgIMG-20220801-WA0021.jpg