राष्ट्रपति के कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस ने किया एन्टी ड्रोन ड्रिल का अभ्यास

संतकबीरनगर। राष्ट्रपति भारत सरकार के जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत एन्टी ड्रोन ड्रिल का पूर्वाभ्यास किया गया। इसके साथ ही आयोजन स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है।
राष्ट्रपति भारत सरकार, राज्यपाल उत्तर प्रदेश, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद संतकबीरनगर में प्रस्तावित कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिगत गुरुवार को पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अंशुमान मिश्र के निकट पर्यवेक्षण में संत कबीर परिनिर्वाण स्थली कबीर चौरा मगहर पर पुलिस द्वारा एन्टी ड्रोन ड्रिल का अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान कार्यक्रम स्थल पर डमी ड्रोन को उड़ाया गया जिसे ड्यूटी पर मौजूद सतर्क टीम द्वारा सफलता पूर्वक नीचे उतार लिया गया। राष्ट्रपति के जनपद में आगमन के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक प्रबन्ध किए जा रहे है । आयोजन स्थलों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। साथ ही साथ ड्रोन कैमरे से आसपास के क्षेत्रों की निगरानी की जा रही है। राष्टपति के कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल पर नो फ्लाई जोन व नो एन्ट्री जोन घोषित किया गया है।
IMG-20220602-WA0069.jpgराजेश कुमारIMG-20220602-WA0070.jpg