बेंगलुरू में मेरे ऊपर हमला करने वाला शख्स का भाजपा से था कनेक्शन : राकेश टिकैत

Screenshot_20220607-203101_1.pngसंतकबीरनगर। सरकार ने देश के किसानों और आम जनता से वादे किए थे उसको भूल रही है। जिसे याद दिलाने के लिए भाकियू ने शीघ्र ही एक बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। उक्त बातें भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार की देर शाम गोरखपुर जाते समय भाकियू जिलाध्यक्ष जनार्दन मिश्रा के आवास पर पत्रकारों से वार्ता में कहीं। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए फिर से देश मे एक बड़ा आंदोलन शुरू करने की बात कही है।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि बेंगलुरू में मेरे ऊपर हमला करने वाले शख्स का कनेक्शन भाजपा से था। हमलावर हमला करते समय भाजपा का नारा भी लगा रहा था। उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर हमला करने वाला एक बड़ा अपराधी है जिसके ऊपर तमाम गंभीर अपराधों से संबंधित मुकदमे भी दर्ज हैं। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता व 'किसान नेता राकेश टिकैतने कहा किसानों के सामने बड़ी समस्या है उनके पैदावार की सही कीमत नहीं मिल पा रही है। यहां धान की पैदावार बहुत अच्छी और ज्यादा होती है लेकिन उनके धान को सरकार के न खरीदने पर बाहर के व्यापारी के सस्ते दामों में लेकर चले जाते हैं। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारी और महंगाई, ध्वस्त शिक्षा व्यवस्था, विजली की समस्या और किसान कामुद्दा सबसे बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि आंदोलन का रास्ता अब लोगों ने सीख लिया है और अलग-अलग तरह से लोग आंदोलन करेंगे। जिसके माध्यम से अपनी बात सरकार तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहाकि उनकासंगठन समाज के हर तबके साथ ही किसानों की समस्याओं के लिये कार्य करता है। पूरे देश में सरकार की किरकिरी हो रही है। इसलिये उन्हें टारगेट किया जा रहा है। आंदोलन के दौरान केंद्र सरकार ने जो वादा किया था, अब तक एमएनएसपी पर कोई कानून नहीं बनाया गया। उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज किये गए फर्जी मुकदमे हरियाणा और पंजाब सरकार ने तो वापस ले लिये • जबकि यूपी सरकार ने अभी किसानों के मुकदमे वापस नहीं लिया है। उन्होंने कहाकि हम भी रघुवंशी है, राम हमारे दिलों में वसते हैं। बीजेपी के लोग सिर्फ बलिप्रथा के पुजारी हैं लेकिन अब कत्ल प्रथा वाले बन गए हैं। उन्होंने कहा कि 16:17, 18 जून को हरिद्वार में अगले छह महीने की रणनीति तैयार किये जाएंगे। इस अवसर पर रामकिशोर पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष, युवा प्रदेश अध्यक्ष अनुज सिंह, परवीन मलिक, टीनू चौधरी, राजेश सिंह, अशोक कुमार मिश्र, जर्नादन मिश्र, राजकमल मिश्र, इंद्रेश कुमार आदि मौजूद रहे।