कारगिल विजय दिवस पर छात्र/छात्राओं ने गीत से दिया राष्ट्रभक्ति का संदेश

संतकबीरनगर। कूड़ी लाल रुटा सरस्वती मंदिर इंटर कालेज खलीलाबाद में कारगिल विजय दिवसका आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि चंद्रभान भारती (पूर्व सैनिक भारतीय सेना) एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राकेश कुमार अग्रहरी ने दीप प्रज्वलन के बाद कारगिल के युद्ध में शहीदों के चित्र पर तथा सरस्वती माता के चित्र पर पुष्पार्चन किया गया। वरिष्ठ आचार्य दिनेश मिश्र द्वारा अतिथियों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम की प्रस्ताव की प्रस्तुत की गई। इस कार्यक्रम भैया बहनों द्वारा कार्यक्रमप्रस्तुत किया गया वैष्णव आंत, आणि अनन्या अर्चना, अंकिता, पाव नका रियापडिय, अशिका द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। गीतों के माध्यम से भैया बहनों नेत्रों के मन में राष्ट्रका प्रे उजागर किया।
IMG-20220726-WA0004.jpgप्रिया कुमारी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को याद करते हुए यह बताया कि पाकिस्तान इस युद्धको अंतर्राष्ट्रीय विवाद प्रस्तुत करके अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुलझा कर कश्मीर पर अपना अधिपत्य स्थापित करने के लिए पूरी योजना बनाई थीं। मृदुल मिश्रा द्वारा ओजस्वी भाषण देकर छात्रों को राष्ट्रभक्ति के लिए प्रेरित कर कारगिल युद्ध में शहीद 530 शहीद सैनिकों को याद किया। सिद्धि स्वामी के द्वारा शहीदों को याद करते हुए यह कहा गया कि उनकी वीरता को हम गले से गान नहीं कर सकते उनकी वीरता इतनी महान है। शब्दों में वयां नहीं कर सकते। शिखा त्रिपाठी ने कारगिल में परमवीर चक्र प्राप्त मनोज पांडेय के नियुक्ति की। घटनाको संबोधित करते हुए बताया कि मनोज पांडेय अपने इंटरव्यू में यह कहा था कि हमें आर्मी में इसलिए जाना है कि मुझे परमवीर चक्र प्राप्त हो जो कि शहीद होने पर ही प्राप्त होता है ऐसे सैनिकों के होने पर हम कारगिल जैसे युद्ध पर विजय प्राप्त कर लेते हैं। वरिष्ठ आचार्य शैलेश ने कारगिल युद्ध पर प्रकाश डालते हुए यह बताया गया कि कारगिल की समस्या कहां से शुरू हुई। यह समस्या देश के विभाजन से शुरू हुआ। 562 रियासतें थी वह सभी रियासतें एक भारतीय राजनीतिक संघ में सम्मिलित हुई परंतु तीन रियासतें जूगढ़ हैदराबाद कश्मीर का विलय नहीं हो पाया था। पाकिस्तान कश्मीर को अपने में मिलाने के कारण बार-बार युद्ध करता था युद्ध में एक कारगिल युद्ध भी है। प्रधानाचार्य राकेश कुमार साहरी द्वारा अतिथियों का आभार ज्ञापन किया। कार्यक्रमका संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य करुणेश मिश्र ने किया कार्यक्रम में गोविंद, प्रीति, अखिलेश, प्रदीप, अरविंद, हनुमान सहित आदि आचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन भारत माता एवं वीर शहीदों का जयघोष से हुआ। राजेश कमार

Sort:  

https://wortheum.news/@sumitgarg#
Please follow me and like my News 👆👆👆