सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बाइडन की अगवानी में क्यों नहीं गए एयरपोर्ट

in #rajatnews2 years ago

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शुक्रवार शाम सऊदी अरब के दौरे पर पहुँचे. बतौर राष्ट्रपति ये उनका सऊदी अरब का पहला दौरा है.

जो बाइडन के सत्ता में आने के बाद से सऊदी अरब और अमेरिका के रिश्ते में काफ़ी तनाव की बात कही जा रही थी.

बाइडन के इस दौरे को सऊदी अरब के साथ रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है. इसके अलावा बाइडन चाहते हैं कि सऊदी अरब तेल का उत्पादन बढ़ाए और इस इलाक़े में इसराइल की स्वीकार्यता बढ़े.
बाइडन जब शुक्रवार की शाम जेद्दाह एयरपोर्ट पर पहुँचे तो उनके स्वागत में शाही परिवार से न तो किंग सलमान थे और न ही उनके बेटे क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान.

क्राउन प्रिंस को अब सऊदी अरब का असली शासक माना जाता है. बाइडन के स्वागत में सऊदी अरब के मक्का प्रांत के गवर्नर ख़ालिद बिन फ़ैसल अल साऊद खड़े थे. इसके अलावा अमेरिका में सऊदी अरब की राजदूत राजकुमारी रीमा बिंत बांदर भी थीं._125933865_gettyimages-685664402.jpg