दाढ़ में दर्द का उपचार लेने गई विवाहिता से गैंगरेपः डेंटिस्ट डॉक्टर

in #beawar2 years ago

अजमेर जिले के ब्यावर में 37 वर्षीय विवाहिता से गैंगरेप का मामला सामने आया है। पीड़िता ने ब्यावर के डॉक्टर व वही के पूर्व कर्मचारी के खिलाफ ब्यावर सिटी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। पुलिस ने गैंगरेप की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरड़ा को सौँपी गई है।

व्यावर सिटी थाना पुलिस के अनुसार जिला राजसमंद की रहने वाली। 37 वर्षीय विवाहिता ने ब्यावर सिटी थाने में शिकायत देकर बताया कि 24 मई 2022 को ब्यावर में स्थित डॉक्टर अर्जुन सिंह भाटी के क्लीनिक पर दाढ़ में दर्द होने पर दिखाने गई। डुस दौरान उसे क्लीनिक पर पहुंचने पर बाथरूम लगा तो उसने डॉक्टर से बाथरूम के बारे में पूछा और फिर डॉक्टर ने उसे कलीनिक के पीछे की तरफ अपने रूम के अटैच बाथरूम मे images (7).pngभेज दिया। पीडिता ने थाने पर दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसके बाथरूम में जाने के बाद डॉक्टर अर्जुन वहां पहुंचा और कमरे का गेट बंद कर दिया और कमरे में आकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया गया। डॉव्टर द्वारा उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे धमकी दी कि अगर उसने किसी को इुसके बारे में बताया तो वह उसे जान से मार देगा और उसका कोई कूछ बिगाड़ नहीं सकता।

क्लीनिक के पूर्व कर्मचारी पर भी आरोप

पीडिता ने शिकायत में बताया कि कुछ देर बाद जब वह डॉक्टर के कमरे। से बाहर जाने के लिए निकली तो गेट खोलते ही जीतू गुर्जर नाम का व्यरि कमरे में आ गया और उसने भी कमरे का गेट अंदर से बंद कर दिया और जीतू ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में उसे जान से मारने की धमकी दी गई। दोनों आरोपियों की धमकियों से वह डर गई और इसकी जानकारी उसने किसी को नहीं दी। लेकिन लगातार आरोपियों द्वारा उसे परेशान करने के बाद उसने व्यावर सिटी थाने पहंच कर दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। ब्यावर सिटी थाना पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर गैंगरेप की धारों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की

जांच प्रशिक्षु आईपीएस सुमित मेहरड़ा को दी गई ै। प्रशिक्षु आईपीएस

सुमित ने बताया कि पीड़िता का मंगलवार को मेडिकल करवाया गया है। मामले में जांच की जा रही है। प्रशिक्षु आईपीएस के अनुसार जीतू गुर्जर उ अशोक के क्लीनिक का पूर्व कर्मचारी है। वर्तमान में वह किसी मेडिकल पर काम करता है। हालांकि इस पूरे मामले की जांच की जा रही है