पलवल जिला की तरफ से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगा धाकड़

in #faridabad2 years ago

पलवल जिला की तरफ से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगा धाकड़
IMG-20220522-WA0008.jpg
खेलों इंडिया यूथ गेम्स के प्रमोशन के लिए विशेष रथ तैयार किया गया है। इसमें इन खेलों के मस्कट जय-विजय व हरियाणा के धाकड़ मुख्य आकर्षण होगें। इस रथ में मसाल भी साथ चल रही है। यह रथ 7 मई को पंचकुला में आयोजित हुए कार्यक्रम में केन्द्रीय युवा एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री मनोहर लाल तथा खेल मंत्री हरियाणा सरदार संदीप सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया था जो 23 मई को पलवल की ओर से जिला फरीदाबाद में प्रवेश करेगा। जिला के गदपुरी टोल पर इसका भव्य स्वागत किया जाएगा। शहर में वरिष्ठ व युवा खिलाड़ी मशाल को राहगीरी स्थल तक लेकर आएंगे। साथ ही रास्ते में आने वाले अधिकतर गांवों और शहर के विभिन्न स्थानों पर में मशाल का भव्य स्वागत होगा। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 25 खेलों के मुकाबले होंगे। उन्होंने बताया कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 का आयोजन राज्य सरकार और भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्रालय द्वारा आगामी 4 से 13 जून तक संयुक्त रूप से किया जाएगा। गेम्स में पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांग-ता, मलखंब और योगासन शामिल हैं। ये खेल पांच स्थानों पंचकूला, अंबाला, शाहबाद, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।