दिव्यांगजनों को किया कृत्रिम उपकरणों का वितरण

in #inauguration2 years ago

009.JPG

  • जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का उद्घाटन
  • रंगोली, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित

मंडला. विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर तन्खा मेमोरियल में निर्मित जिला नि:शक्त पुर्नवास केन्द्र का शुभारंभ विधायक निवास डॉ. अशोक मर्सकोले, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय कुशराम, उपाध्यक्ष कमलेश तेकाम, जिला पंचायत सदस्य संदीप सिंह एवं पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके द्वारा किया गया। इस अवसर पर डीडीआरसी परिसर में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

जिला निःशक्त पुर्नवास केन्द्र का उद्घाटन (2).JPG

इस दौरान केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा दिव्यांगजनों के लिए ऑडियो संदेश का प्रसारण हुआ। श्री कुलस्ते ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर दिव्यांगजनों को कृत्रिम उपकरणों का वितरण भी किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों द्वारा पारितोषिक वितरित किए गए। यह कार्यक्रम रोटरी क्लब से संजय तिवारी, एडीपीसी मुकेश पांडे, केके उपाध्याय हीरेन्द्र वर्मा सहित संबंधित उपस्थित रहे।