बोर्ड परीक्षा सेन्टरों में सुधार करने ये DM ने DIOS को दिया निर्देश

संतकबीरनगर

डीएम ने DIOS को उल्टा लटकाने की कही बात वीडियो वायरल
मानको को ताक पर रखकर बना दिये गये बोर्ड परीक्षा केंद्र,
विधायक अनिल त्रिपाठी की शिकायत पर डीएम ने DIOS को हड़काना शुरू कर दिया।
डीएम के सामने पहले ही पसीने-पसीने हुए खड़े जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा इस धमकी के बाद काफी घबरा गए।

यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया। इतना ही नहीं, बैठक में मौजूद कर्मचारी भी डीएम की भाषा चयन से हैरान नजर आए। वहीं पूरे मामले पर जिलाधिकारी ने कहा कि बातचीत को तोड़ मरोड़कर पेश किया है। यह सच्चाई से परे है

संतकबीरनगर जिले के डीएम प्रेम रंजन सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जिला विद्यालय निरीक्षक को हड़काते हुए नजर आ रहे हैं. डीएम प्रेम रंजन सिंह ने कहा, 'उल्टा लटका दूंगा बता रहा हूं'. दरअसल, मेंहदावल से विधायक अनिल त्रिपाठी ने जिला विद्यालय निरीक्षक की शिकायत की थी, जिस पर डीएम ने क्लास लगा दी.

संतकबीरनगर के 99 विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा के लिए चयनित किया गया है. इन विद्यालयों के चयन पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मेंहदावल विधायक अनिल त्रिपाठी ने जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह से शिकायत की. इस पर डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक मनमोहन शर्मा को अपने कार्यालय बुलाया और अनियमितता पर भड़क पड़े.

जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह ने फटकार लगाते हुए कहा कि उल्टा लटका दूंगा अगर अनियमितता पाई गई, बिना जांच पड़ताल किए हुए सेंटर नहीं बनाए जा सकते हैं, यह बड़ी अनियमितता है.

IMG_20221215_065050.jpg