अभाविप ने स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित की संगोष्ठी

संत कबीर नगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की जिला ईकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा पखवाड़े के रुप में मनाई जा रही है । इसी क्रम में अभाविप की बखिरा नगर इकाई ने पाल कोचिंग संस्थान में संगोष्ठी का आयोजन किया । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक आकाश गौरव ने स्वामी विवेकानंद के चित्र पर दीप प्रज्जवलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया । जिला संयोजक आकाश गौरव ने कहा कि अभाविप स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा पखवाड़े के रुप में मना रही है । उन्होंने कहा कि प्रत्येक युवा को विवेकानंद जी के विचारों एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए । वर्ष 1893 में शिकागो शहर में आयोजित विश्व धर्म सम्मेलन में उन्होंने अपने ओजस्वी विचारों से भारत की सभ्यता एवं संस्कृति की विश्व पटल पर एक अमिट छाप बनाई थी । यह करिश्मा उन्होंने अल्प आयु में उस समय किया था , जब देश गुलाम था और भारत वासियों को हिकारत की नजर से देखा जाता था । उनका पूरा जीवन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है । नगर अध्यक्ष जितेंद्र पाल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विवेकानंद को अपने आदर्श के रुप में स्वीकार करती है । उनके जीवन दर्शन से हमें नई ऊर्जा मिलती है । इस अवसर पर सुधीर पाठक , शंभू सिंह , सागर निषाद , आदि कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहीं ।

Screenshot_2023-01-15-07-09-13-030-edit_com.facebook.katana.jpg