विधायक अनिल त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर किया सम्मानित

दो दिवसीय ग्राम/संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज हुआ समापन विधायक अनिल त्रिपाठी ने विजेता खिलाड़ियों को ट्राफी देकर किया सम्मानित

संत कबीर नगर -24 दिसंबर 2022 नेहरू युवा केन्द्र के तत्वधान में दो दिवसीय ग्राम/ संकुल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को विकास खण्ड सांथा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सुमन के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन बाल गंगाधर तिलक इंटर कॉलेज झुडिया , ब्लॉक सांथा में जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया एवं महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन 100m बालिका वर्ग की दौड़ के लिए फीता काटकर किया गया।
श्री लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक स्कूल पर कराया गया जिसके अतिथि के रूप में संदीप कुमार चतुर्वेदी, पुनम देवी थे और जिला युवा अधिकारी रीना केसरिया और दिनेश कुमार शर्मा थे सहायक के रूप मे दिलीप मधेसिया और विनोद सोनी, नेहा मिश्रा, पूजा। युवा मण्डल पदाधिकारी के रूप मे निलेश सुज थे।
बालक और बालिका का कबड्डी कराया गया । लंबी कूद बालक और बालिका का कराया गया और 400m. और 100m. दौड़
बालक और बालिका का कराया गया।
साथ ही हैसर के खजूर टीकरा में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन पंडित कैदरनाथ शुक्ल बालिका इंटर कॉलेज में किया गया जिसमें प्रधानाध्यापिका अनीता शुक्ला व स्पोर्ट्स टीचर दीपक उपस्थित रहे। दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही जिला युवा अधिकारी द्वारा बताया गया कि ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को अगले माह होने वाले जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में। भाग लेने का मौका मिलेगा।
साथ ही इसी मौके पर खेल किट सामग्री का भी वितरण किया गया, जिससे की युवाओं में खेल के प्रति रुझान को बढ़ावा दिया जा सके।
Screenshot_2022-12-26-07-56-54-720-edit_com.facebook.katana.jpg