25 दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण में मीरा कश्यप बनीं बेस्ट वालंटियर

in #sports2 years ago

IMG-20221130-WA0002.jpg
∆- रामपुर बुजुर्ग के श्री रामलखन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुआ समापन

गोरखपुर। चौरीचौरा क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे स्थित श्री रामलखन सिंह पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कोच गोल्ड मेडलिस्ट इण्टरनेशनल प्लेयर कुमार सर के नेतृत्व मे चल रहे पच्चीस दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का समापन मंगलवार को सम्पन्न हुआ।
25 दिवसीय इस प्रशिक्षण शिविर में 115 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस शिविर में रामपुर बुजुर्ग की रहने वाली मीरा कश्यप पुत्री शारदा कश्यप बेस्ट वालंटियर प्रथम और सत्यम शर्मा बेस्ट वालंटियर द्वितीय चुने गये। सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण शिविर मे प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। समापन समारोह में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन राज ताइक्वांडो एकेडमी भारत के तत्वाधान में किया गया। ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर के समापन में बतौर मुख्य अतिथि कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण अंचल में इस तरह का आयोजन करना एक उत्कृष्ट कार्य है। इस तरह के शिविर मे छात्र छात्राओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। ऐसे शिविर हमे आत्म सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हैं। विशिष्ट अतिथि प्रभात श्रीवास्तव ने ताइक्वांडो कोच कुमार सर को धन्यवाद देते हुये कहा कि ताइक्वांडो का प्रशिक्षण सभी के लिए आवश्यक है।शिक्षिका अर्चना सिंह ने कहा कि आज के परिवेश को देखते हुए सभी को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेना चाहिए। जिससे खुद की सुरक्षा करने मे सक्षम हो सकें। मंच का संचालन ताइक्वांडो खिलाड़ी श्वेता गुप्ता द्वारा किया गया। इस अवसर पर सत्यार्थ प्रताप सिंह, गरीमा सिंह, प्रेमनारायण सिंह, अमर सिंह, शैलेन्द्र पाण्डेय, चन्द्रभूषण सिंह, विकास, अमरनाथ यादव, ज्योति, श्वेता रानी व कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहे।