मुजफ्फरनगर में हाईवे पर यातायात बंद, लागू हुआ नया रूट डायवर्जन, जानें कहां से गुजरेंगे वाहन

in #bijnor2 years ago

मुजफ्फरनगर। कांवड़ियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने से अब कांवड़ियों के लिए आरक्षित नेशनल हाईवे की एक लेन के अलावा भी दूसरी लेन से कांवड़ियों की बड़ी झांकियां निकलने लगी है। इसे देखते हुए प्रशासन ने मुजफ्फरनगर मेरठ के बीच हाईवे को हल्के चौपहिया वाहनों के लिए भी बंद करने का निर्णय लिया है।
गुरुवार को डायवर्जन प्लान का कड़ाई से प्लान कराया जाएगा। आगामी 26 जुलाई तक यह डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। इस दौरान नेशनल हाईवे पर हल्के यात्री वाहनों का आवागमन भी अब प्रतिबंधित कर दिया गया है। एसपी यातायात ने इस संबंध में जानकारी दी।

-गाजियाबाद-मेरठ की ओर से एनएच-58 पर हल्के यात्री वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है। मेरठ से मुजफ्फरनगर व मुजफ्फरनगर से हरिद्वार आने-जाने के लिए जनसामान्य एनएच-58 का प्रयोग न करें। एनएच-58 की मेरठ से हरिद्वार की ओर जाने वाली दाहिनी पटरी कांवड़ मार्ग हेतु आरक्षित कर दी गयी है।