परचून की दुकान पर टाटा साल्ट की टीम एवं पुलिस ने की छापेमारी, नकली नमक बरामद

in #agra2 years ago

आगराIMG-20220914-WA0049.jpg। कस्बा पिनाहट के सदर बाजार में मुखबिर की सूचना पर टाटा साल्ट कंपनी की टीम ने पुलिस के साथ परचून व्यापारी की दुकान पर छापेमारीकर मौके से 5 बोरी कॉपीराइट नकली नमक की बरामद कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार कस्बा पिनाहट की परचून की दुकानों पर ब्रांडेड कंपनी टाटा साल्ट का नकली कॉपीराइट नमक बिक्री किया जा रहा था। जिसकी लगातार सूचना टाटा साल्ट कंपनी से संबंधित अधिकारियों को मिल रही थी। मुखबिर द्वारा कंपनी अधिकारियों को नकली कॉपीराइट टाटा साल्ट नमक कस्बा पिनाहट की परचून की दुकान पर भारी मात्रा में रखे हुए होने की सूचना मिली। जिस पर मंगलवार को कंपनी की टीम ने गुप्त रूप से दुकानों पर चेक किया तो कई दुकानों पर टाटा साल्ट कॉपीराइट नमक बिक्री होता मिला। जिस पर कंपनी के अधिकृत आसूचना संकलन अधिकारी रवि सिंह निवासी दिल्ली ने अपनी टीम के साथ थाना पिनाहट पहुंचकर पुलिस को मामले से अवगत कराया। जिस पर कंपनी पुलिस की संयुक्त टीम ने कस्बा सदर बाजार स्थित विष्णु गुप्ता की परचून की दुकान पर छापेमारी की यहां गोदाम के अंदर से संयुक्त टीम द्वारा 5 बोरी में पैक करीब 250 पैकेट बरामद किए। करीब 2.5 कुंटल टाटा साल्ट कॉपीराइट नमक पकड़ा गया। टीम द्वारा नमक की बोरी से संबंधित कागजात मांगे गए मगर दुकानदार नहीं दिखा पाया। टीम द्वारा मौके पर नकली और असली नमक की पहचान की गई जिसमें पकड़े गए नमक की पॉलिथीन बैच नंबर भिन्न मिले। पकड़े गए नकली कॉपीराइट टाटा साल्ट नमक की बोरियों को लेकर कंपनी की टीम और पुलिस थाने लेकर पहुंची। जहां पकड़े गए नमक का नमूना लेकर बाकी नमक को नष्ट किया गया।वही ईआईपीआर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड 16 जे गोपाला टाकर्स राजेंद्र प्लेस नई दिल्ली कंपनी अधिकारी रवि सिंह के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपी परचूनी दुकानदार विष्णु पुत्र रामदत्त निवासी कस्बा पिनाहट के खिलाफ धारा 63, 65 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच शुरू कर दी है।IMG-20220914-WA0049.jpg

Sort:  

सर मेने आपकी सभी खबरे लाइक कर दी है आप भी मेरी खबरों को लाइक करने की कृपा करें जी

Sir meri bhi post like kar diya kro