जनसुनवाई में प्राप्त हुए 59 आवेदन

in #seoni2 years ago

Jansunwai (1).png

सिवनी 29 नवम्बर 22/ शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जिलास्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई में अपर कलेक्टर सुश्री सुनीता खण्डायत सहित अन्य विभागाधिकारियों की भी उपस्थिति रही।

जनसुनवाई में ग्राम लिंगपानी तह.लखनादौन निवासी भगलू मरावी द्वारा पंजाब कियोस्क के संचालक द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक खाते से राशि निकालने की शिकायत बावत, ग्राम अरी तह. बरघाट निवासी श्रीमती उपासना कश्यप द्वारा संबल योजना अंतर्गत अंत्येष्टि सहायता राशि दिलाने, ग्राम बखारी निवासी किरण साहू द्वारा मॉ के इलाज हेतु सहायता उपलब्ध करवाने, ग्राम मरझोर निवासी मानसिंह यादव द्वारा खाद्य पर्ची प्रदान किये जाने, ग्राम बदनोर टोला तह. लखनादौन निवासी श्री अब्दुल द्वारा बी.पी.एल.कार्ड बनाए जाने, ग्राम चुना भट्टी पलारी निवासी समस्त विस्थापित परिवार द्वारा ब्राडगेज रेल विस्तार से विस्थापित परिवारों के जीवनयापन हेतु विस्थापित किये गये क्षेत्र में हेंडपंप लगाये जाने, ग्राम मरझोर तह.सिवनी निवासी श्री सतीश कुल्हाड़े द्वारा कॉलोनाइजर द्वारा कॉलोनी का विकास कार्य पूर्ण नही करने के संबंध में आवेदन के निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।